Boult Z40 Ultra: अगर आप भी ईयरबड्स के शौकीन है, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. Boult Z40 Ultra बड्स को हाल ही में भारतीय मार्केट में पेश किया गया है. इस ईयरबड्स में कई कमाल के फीचर्स दिए गए है. अब आप यह सोच रहे होंगे कि ऐसे कौन से खास फीचर्स इसमें दिए गए है, जो कि अन्य ईयरबड्स से अलग है, तो चलिए आपको बताते है उन नए फीचर्स के बारें में-
read more: Shahid Kapoor और Kriti Sanon की फिल्म सिनेमाघरों में कर रही बंपर कमाई
जानें Boult Z40 Ultra के स्पेसिफिकेशन
- प्रीमियम डिजाइन मैटेलिक रिम्स के साथ आने वाले इन बड्स को IPX5 की मानक रेटिंग प्रदान की गई है. जो स्वेट से इन्हें प्रतिरोधक बनाती है.
- इनमें 32dB तक न्वाइज कैंसिलेशन की सुविधा मिलती है. जो बाहरी को क्लियर करना सुनिश्चित करती है.
- हाई क्वालिटी साउंड और बास के लिए इनमें 10mm के ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है. इनमें ब्रांड की खुद की BoomX टेक्नोलॉजी का भी यूज किया गया है.
- लेटेस्ट लॉन्च बड्स में तीन मॉड्स Hifi, Bass और Rock मिलते हैं जिन्हें यूजर्स अपने हिसाब से चुन सकते हैं.
- कॉलिंग के दौरान क्लियर और न्वाइज फ्री आवाज के लिए ईयरबड्स में क्वाड quad माइक ENC तकनीक का भी यूज किया गया है.
- इनमें सोनिक कोर डायनामिक चिप दी गई है जो बेहतर म्यूजिक एक्सपीरियंस प्रदान करती है.
- कनेक्टिविटी के लिए Boult Z40 Ultra में ब्लूटूथ 5.3 मिलती है.
- अन्य फीचर्स की बात करें तो इनमें डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी, वॉल्यूम कंट्रोल, टच कंट्रोल, गेमिंग के लिए लो लेटेंसी मोड और वर्चुअल असिस्टेंट दिया गया है.
जानें Boult Z40 Ultra की कीमत..
आपको बता दे कि Boult Z40 Ultra तीन कलर ऑप्शन Beige, ब्लैक और मैटेलिक में 1999 रुपये की कीमत में लॉन्च किए गए हैं. इन्हें बिक्री के लिए फिलहाल ई-कॉमर्स साइट पर अमेजन पर उपलब्ध करवाया जाएगा. अभी ब्रांड के द्वारा इनकी सेल डेट को लेकर जानकारी नहीं दी गई है.
read more: भगवान राम की भक्ति में डूबे ऊर्जा Pradhuman Singh Tomar