IndiGo Vistara Bomb Threats:पिछले करीब एक हफ्ते में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 100 से अधिक उड़ानों में बम(Bomb Threats)रखा होने की धमकियां मिली हैं।हाल ही में भारत में विमानन कंपनियों को उड़ाने (Bomb Threats ) की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं। वहीं धमकी के तहत 20 विमानों को उड़ाने की योजना बताई गई है,
जिनमें 10 विस्तारा (Vistara Airlines) और 10 इंडिगो एयरलाइंस(IndiGo Airlines) के विमान शामिल हैं। सोशल मीडिया के जरिए इन धमकियों का पता चला, जिसके बाद संबंधित अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।
Read more:Israel lebanon War: Hezbollah ने Israel पर किया पलटवार..कई ठिकानों को बनाया निशाना
विस्तारा एयरलाइंस ने पुष्टि की
विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि विस्तारा की कुछ उड़ानों को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकियां मिली थीं। प्रवक्ता ने कहा, “जैसे ही हमें धमकी मिली, हमने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया। अधिकारी अब सभी सुरक्षा उपायों का पालन कर रहे हैं।”
Read more:Pushpa 2: रिलीज से पहले ही दिखा ‘पुष्पा 2 का जलवा, 1000 करोड़ क्लब में हुए शामिल!
पिछले सप्ताह की घटनाएं
सिर्फ यही नहीं, पिछले एक सप्ताह में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 120 से अधिक उड़ानों में बम रखे होने की धमकियां भी मिली हैं। सोमवार को भारतीय विमानन कंपनियों की लगभग 30 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम (Bomb Threats )होने की धमकी मिली थी। इन धमकियों के तहत इंडिगो, विस्तारा(Vistara Airlines) और एयर इंडिया की उड़ानें शामिल थीं।
Read more:विजया किशोर रहाटकर ने संभाली NCW की कमान, महिलाओं के अधिकारों के लिए जताई प्रतिबद्धता
एयर इंडिया का बयान
बता दें कि एयर इंडिया ( Indian Airlines )ने भी अपने प्रवक्ता के माध्यम से पुष्टि की कि उनकी कुछ उड़ानों को सोशल मीडिया के जरिए बम धमकियों (Bomb Threats ) की सूचना मिली थी। उन्होनें ने बताया, “हमने निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया था और सुरक्षा प्रक्रियाओं को सख्ती से लागू किया गया।”
Read more:Haryana: पराली जलाने को लेकर सरकार का सख्त एक्शन, 24 कृषि विभाग के कर्मचारी को किया सस्पेंड
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
ऐसे में ‘विस्तारा’ (Vistara Airlines) के प्रवक्ता ने भी बताया कि सोमवार को संचालित उसकी कुछ उड़ानों को सोशल मीडिया के जरिए सुरक्षा संबंधी धमकियां मिली, वहीं प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ”हमने संबंधित प्राधिकारियों को तत्काल सूचित किया और हम उनके निर्देशानुसार सुरक्षा संबंधी सभी प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं”
सुरक्षा एजेंसियां अब स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और हर संभव उपाय किए जा रहे हैं ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। धमकियों के बाद संबंधित विमानन कंपनियों ने अपने सुरक्षा प्रोटोकॉल को और कड़ा कर दिया है।
Read more:J&K में आतंकियों की भर्ती का भंडाफोड़…लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तार,सुरक्षाबलों की छापेमारी में खुलासा
इन फ्लाइट्स को मिली धमकी
- इंडिगो की 6ई-63 दिल्ली-जेद्दा
- इंडिगो की 6ई-12 इंस्ताबुल-दिल्ली
- इंडिगो की 6ई-83 दिल्ली दमदम
- इंडिगो की 6ई-65 कोझिकोड जेद्दा
- इंडिगो की 6ई-67- हैदराबाद जेद्दा
- इंडिगो की 6ई-77- बेंगलुरु जेद्दा
- इंडिगो की 6ई-18- इंस्ताबुल मुंबई
- इंडिगो की 6ई-164- मैंगलोर मुंबई
- इंडिगो की 6ई-118- लखनऊ पुणे
- इंडिगो की 6ई-75- अहमदाबाद जेद्दा