Delhi Hospital Bomb Threat Latest News:राजधानी दिल्ली के कई अस्पतालों में एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।इस बार दिल्ली में स्कूलों के बाद दोबारा से अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।आपको बता दें कि ये धमकी दिल्ली के दीप चंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और अन्य सहित कई अस्पतालों में दी गई है।
इस दौरान अग्निशमन सेवा की ओर से सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि,दमकल विभाग के मुताबिक सभी कॉल्स को वेरीफाई किया जा रहा है। अस्पतालों में बम होने की सूचना मेल के जरिए दी गई है। इसके बाद अस्पतालों ने ये सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी है।
Read more : PM मोदी को नामांकन से पहले खली मां की कमी बोले,”निधन के बाद मां गंगा ही मेरी मां”
धमकी भरे मेल में कहा गया कि..
वहीं अस्पतालों को धमकी भरे ई-मेल में कहा गया है कि, ‘‘मैंने आपकी इमारत के अंदर विस्फोटक उपकरण रखे हैं। उनमें अगले घंटे विस्फोट होगा। यह कोई धमकी नहीं है, आपके पास बम को निष्क्रिय करने के लिए कुछ घंटे हैं अन्यथा इमारत के अंदर निर्दोष लोगों का खून आपके हाथों में होगा। इसके पीछे ‘कोर्ट’ नामक समूह का हाथ बताया जा रहा है। ’’
Read more : PoK में आंदोलनकारियों के प्रदर्शन से घबराई शहबाज सरकार,लोगों ने भारत से लगाई मदद की गुहार
पहले भी मिल चुकी है बम से उड़ाने की धमकी
इससे पहले दिल्ली में रविवार को 20 अस्पतालों, आईजीआई हवाईअड्डे और उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ कार्यालय को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह धमकी ऐसे समय में मिली जब 1 मई को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 150 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल मिला था.जिसमें उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी इसके कारण विद्यार्थियों और अभिभावकों में दहशत फैल गई थी।
Read more : एक्ट्रेस Dia Mirza ने आखिर क्यों कहा? ‘मुझे उससे उम्मीद भी नहीं हैं’…अपनी सौतेली बेटी के लिए
दिल्ली पुलिस ने दी थी जानकारी
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, रविवार दोपहर करीब 3.04 मिनट पर दिल्ली के 20 अस्पतालों के अलावा आईजीआई और उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दफ्तर को बम से उड़ाने का एक ईमेल प्राप्त हुआ। ईमेल courtgroup03@beeble.com से भेजा गया था। शुरुआत में संजय गांधी अस्पताल और बुराड़ी सरकारी अस्पताल प्रशासन ने ईमेल देखकर पुलिस को खबर दी।
जबकि बीती 3 मई को दिल्ली के नांगलोई इलाके में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया था। पुलिस मुख्यालय में ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद इस ईमेल भेजने वाले का पता लगा लिया है। ईमेल एक नाबालिग ने भेजा था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था। इससे पहले एक साथ दिल्ली में 200 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भी मिल चुकी है।