Navi Mumbai:नवी मुंबई के उरण रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में एक 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को बरामद कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। नवी मुंबई के डीसीपी विवेक पानसरे ने बताया कि शव शनिवार देर रात मिला। मृतक युवती बेलापुर में काम करती थी और उसने शुक्रवार को ऑफिस से आधे दिन की छुट्टी ली थी। पुलिस को शक है कि उसकी हत्या उसी दिन दोपहर में की गई होगी। मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी की पहचान के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
Read more :मॉनसून सत्र के लिए सपा की बड़ी तैयारी! Akhilesh Yadav कर सकते है नेता प्रतिपक्ष की घोषणा
अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज
डीसीपी पानसरे ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। क्राइम ब्रांच भी स्वतंत्र रूप से मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस को इस बात का भी शक है कि यशश्री के हत्यारे एक से ज्यादा भी हो सकते हैं। यश श्री 20 जुलाई से लापता थी, लेकिन आज सुबह उसका शव रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में मिला है।
वहीं शव देखने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी।पुलिस की जांच पड़ताल में शुरुआती तौर पर ये बात सामने आई है की यश श्री का अफेयर दूसरे संप्रदाय के लड़के से था।
Read more :Weather Update: मौसम अलर्ट:इन राज्यों में भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
पुलिस को प्रेमी की तलाश
वहीं पुलिस युवती के बॉयफ्रेंड की तलाश कर रही है। इस बात की आशंका जताई जा रही है की इस हत्या में उसका हाथ हो सकता है। बता दें कि यशश्री का शव जब बरामद किया गया तो उसके कपड़े फटे हुए थे और चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया था ताकि उसकी शिनाख्त ना की जा सके।
वहीं गुरुवार से ही लापता होने के बावजूद युवती को शनिवार तक नहीं खोज पाने से स्थानीय लोगों में पुलिस को लेकर भी जबरदस्त गुस्सा है। पुलिस इस मामले में अलग-अलग तरह से जांच कर रही है। पुलिस की एक थ्योरी है कि दोनों में अफेयर के बाद शादी को लेकर अनबन चल रही हो इसलिए बॉयफ्रेंड ने यशश्री का मर्डर कर दिया।
Read more :Coaching Center के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत,UPSC छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी
हत्यारे और युवती में काफी छीना झपटी हुई!
आपको बता दें कि पुलिस की दूसरी थ्योरी ये है कि क्या यश श्री किसी हादसे का शिकार हुई चूंकि उसका शव रेलवे स्टेशन के पास मिला है इसलिए और उरन स्टेशन के आसपास का एरिया काफी सुनसान है और आसपास झाड़ियां हैं। ऐसा माना जा रहा है कि शायद किसी ने अकेले आते-जाते उसे निशाना बनाया।
उसके कपड़े भी ऐसी जगहों से फटे थे जिसे देखकर ऐसा लगता है की हत्यारे और युवती में काफी छीना झपटी हुई होगी और यशश्री ने अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश की होगी लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाई।फिलहाल आरोपी बॉयफ्रेंड के बारे में पुलिस जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।