Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में होर्डिंग गिरने की घटना के बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) अब एक्शन में आ गई है. BMC ने सख्ती दिखाते हुए रेलवे और पश्चिम रेलवे को नोटिस जारी किया है.जिसमें रेलवे को उनकी जमीन पर लगे बड़े आकार के होर्डिंग को हटाने का निर्देष दिया गया है. बता दे कि, मुंबई के स्थानीय निकाय ने बुधवार शाम जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि 40 गुणा 40 फुट से बड़े आकार वाले होर्डिंग को हटाने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 (2) (वी) के तहत दोनों जोनल रेलवे के अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं.
Read More: इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर देर रात भीषण सड़क हादसा,8 लोगों की मौत
तेज आंधी और तूफान के बाद गिरा होर्डिंग
बताते चले कि मुंबई में एकाएक मौसम का मिजाज बदला और आसमान में बादल छाने लगे साथ ही धूल भरी आंधी और बारिश शुरु हो गई. दिन में एक दम अंधेरे छा गया और तेज हवाएं चलने लगी. इसी के साथ तापमान में भी गिरावट आ गई. जोरदार आंधी ने पूरे मुंबई को हिला कर रख दिया. तेज हवाएं और धूल भरी आंधी की वजह से लोग जहां के तहां फंस गए और यातायात भी बाधित रहा. आंधी का असर उड़ानों पर भी देखने को मिला. वहीं तेज हवाओं के चलते कहीं पेड़ गिरे तो कहीं पर होर्ड़िंग गिरी.
BMC ने प्रेस नोट में क्या कहा ?
बीएमसी ने प्रेस नोट में कहा, ‘‘मुंबई के तटीय क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति, उसके मौसम और हवा की स्थिति को देखते हुए स्थानीय निकाय ने 40 गुणा 40 फुट से बड़े आकार के होर्डिंग लगाने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है.’’ आंधी और बेमौसम बारिश के दौरान सोमवार को घाटकोपर में एक पेट्रोल पंप पर 100 फुट लंबा अवैध होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की जान चली गई और 74 लोग घायल हो गए थे. इस घटना के बाद बीएमसी की काफी किरकिरी भी हुई थी. मुंबई में तेज आंधी और तूफान के बाद पेट्रोल पंप पर लगा यह होर्डिंग अचानक गिर गया था. पेट्रोल पंप पर खड़े वाहन इसकी चपेट में आ गए थे. एनडीआरफ की टीमों ने इसके नीचे फेंसे लोगों को बचाने के लिए घंटों तक राहत और बचाव का काम किया.
सीएम ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का किया ऐलान
बताते चले कि मुंबई के घाटकपोर इलाके में पेट्रोल पंप के सामने एक होर्ड़िग लगी हुई थी,जो आंधी आने पर एकाएक गिर पड़ी. जहां पर कुछ लोग पहले से ही मौजूद थे. लगभग 15 हजार वर्ग फीट से बड़े इस होर्डिंग का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है, हालांकि अब अधिकारियों का कहना है कि इसे नगर निकाय की अनुमति के बिना किया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद महारष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने दुर्घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने सभी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख के मदद का ऐलान किया है.
Read More: पंजाब किंग्स ने RR को 5 विकेट से धोया,पिछले मुकाबले में मिली का PBKS ने लिया बदला