Punjab: पंजाब की संगरूर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां की जिल जेल में बीते शाम बैरक के अंदर बंद कैदियों के बीच में झड़प हो गई. संगरूर जेल में बंद कैदियों के बीच इतनी जबरदस्त झड़प हो गई कि दो कैदियों की मौत हो गई. जबकि, दो कैदियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जेल में बंद कैदियों ने आपस में एक-दूसरे पर तेजधार हथियार से हमला किया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने चारों कैदियों को संगरूर सरकारी अस्पताल लाया. जहां पर इलाज के दौरान 2 कैदियों की मौत हो गई और 2 की हालात गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें पटियाला के लिए रेफर किया गया है.
Read More: Elon Musk का भारत दौरा टला..जानें क्या है वजह ?
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
जेल में बंद कैदियों के बीच हो रही झड़प की सूचना जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को मिली, सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार जिन कैदियों के बीच में झड़प हुई है, वे सभी एक ही बैरक में थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सभी कैदियों को आनन-फानन सरकारी अस्पताल पहुंचाया.जहां पर डॉक्टरों ने 2 कैदियों को मृत घोषित कर दिया. बता दे कि चारों कैदियों की हेड इंजरी हुई है. मोहम्मद हरीश हर्ष, मोहम्मद शहबाज, गांव कलियाण निवासी धरमिंदर सिंह और गगनदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर ने हरीश और धरमिंदर को मृत घोषित कर दिया. वहीं शहबाज और गगनदीप को गंभीर हालत में पटियाला रेफर किया गया.
पंजाब जेल डीआईजी ने दी मामले की जानकारी
बताते चले कि मामले की जांच करने पहुंचे पंजाब जेल डीआईजी सुरेंद्र सैनी ने बताया कि तकरीबन शाम के 7 बजे जब कैदियों की गिनती करके उन्हें बैरक में बंद किया जा रहा था, तभी कुछ कैदियों ने दूसरी बैरक के अंदर जाकर चार कैदियों पर गंभीर तरीके से तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. पुलिस ने तुरंत सभी को छुड़ाया. इसके बावजूद दो कैदियों की मौत हो गई. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने लड़ाई की वजह का नहीं किया खुलासा
आपको बता दे कि जिन दो कैदियों का इलाज चल रहा है, उन्हें पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन बाद में उन्हें पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. हालांकि पुलिस ने लड़ाई के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है. पुलिस ने बताया कि सभी के शरीर पर तेजधार और नुकीली चीज से मारे जाने के कई निशान थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Read More: Article 370 की जिक्र करते हुए Amit Shah ने राहुल गांधी और महबूबा मुफ्ती पर साधा निशाना