अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी
अलीगढ़: पड़ोसी के मकान में खेलने गई 6 साल की बच्ची का शव घर के बाथरूम में खून से लथपथ मिला है, जैसे ही पूरे घटना की जानकारी परिवार को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों के द्वारा बताया गया की बच्ची सुबह से लापता थी जिसकी सूचना इलाका पुलिस को दी गई।
इलाका पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पड़ोसी के मकान में जब छानबीन की तो बच्ची का खून से लथपथ शव घर के बाथरूम में मिला, पुलिस ने घर में रह रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया है। अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कला निधि नैथानी का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Read More: CM धामी ने 4800 करोड़ रुपये के MOU किए हस्ताक्षर..
दरअसल पूरा मामला थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तुर्कमान गेट का है। जहां बबलू नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है। जिसकी 6 साल की बेटी पड़ोसी के मकान में अक्सर खेलने जाया करती रहती थी। बच्ची के पिता बबलू के द्वारा बताया गया कि उसकी बच्ची सुबह से लापता थी जब बबलू के द्वारा मोहल्ले में बच्ची को तलाश किया गया तो बच्ची का कोई अता-पता नहीं चला।
बाथरूम में बच्ची का शव
इस संदर्भ में बच्ची के पिता बबलू ने थाना नगर कोतवाली में जाकर बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, थाना नगर कोतवाली के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्ची की तलाश जारी कर दी, जब आस पास के लोगों से पूछताछ की गई तो बच्ची को पड़ोसी के घर के आसपास अंतिम बार देखा गया था। पुलिस को जब शक हुआ तो पड़ोसी मकान में तलाशी ली गई, तो मकान के बाथरूम में बच्ची का शव खून से लथपथ मिला। बच्ची का शव मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कला निधि नैथानी मौके पर पहुंच गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कला निधि नैथानी ने बच्ची के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घर में रह रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कला निधि नैथानी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम की कार्रवाई की जाएगी, बच्ची की हत्या का स्पष्टीकरण नहीं हो पाया है पूछताछ में जो लोग विरासत में लिए गए हैं उनके द्वारा बताया कि बच्ची का गला दबाकर हत्या की गई है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछता जारी है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद अन्य कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।