बिहार (सहरसा): संवाददाता- शिवकुमार शर्मा
Sarhasa: संत निरंकारी सत्संग भवन सहरसा में बुधवार को भजन कीर्तन सत्संग तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह विधायक डॉक्टर आलोक रंजन झा एवं संत निरंकारी मंडल के बरौनी जोन के जोनल इंचार्ज एसपी सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस शिविर में रक्तदान हेतु बड़ी संख्या में कुशेश्वरस्थान, हसनपुर, अलौली, सुपौल, महेशखूंट, आलमनगर, मधेपुरा, मलाई पुनाच इत्यादि ब्रांचो से संत रक्तदान शिविर में भाग लिया।
180 लोगो ने किया रक्तदान
स्थानीय संयोजक जय किशोर प्रसाद यादव संचालक ललन चौधरी ने बताया कि दोपहर तक इस रक्तदान शिविर में 180 से अधिक लोग रक्तदान कर चुके थे। जबकि सैकड़ो लोग अपनी बारी की प्रतीक्षा में थे। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर कार्यक्रम में सहरसा एवं मधेपुरा के डॉक्टरों की टीम पूरी मुस्तैदी से रक्त संग्रह किया गया। निरंकारी बाबा ने बताया कि रक्त अनमोल है। हमारा शरीर इसके बगैर व्यर्थ है। हम प्रति 90 दिन के बाद अपना रक्तदान करके लोगों के जिंदगी को बचा सकते हैं।
READ MORE: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कैसे बनाएं मथुरा का पेड़ा
करे रक्तदान, बचायें जान
संसार में इससे बड़ा दान कोई नहीं हो सकता है। उन्होंने बताया कि रक्तदान के बाद रक्तदाताओं के चेहरे पर अजीब तरह के आत्म संतुष्टि के भाव दिखाई पड़ रहे थे। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए अल्पाहार एवं भोजन तथा गाड़ी स्टैंड की व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर सुमित सिन्हा सहित स्थानीय साध संगत के जवान व कार्यकर्त्ता पूरी तरह से आगंतुकों की सेवा में लगे हुए थे।