दमोह (मध्यप्रदेश)संवाददाता: विवेक सेन
- पुलिस ने अंधे हत्याकांड का किया खुलासा
- दमोह पुलिस ने dna रिपोर्ट से कर दिया अंधे हत्याकांड का खुलासा
- पांच माह पहले मिला था अज्ञात का नरकंकाल
- प्रेम प्रसंग में इस हत्याकांड को दिया था अंजाम
- एसडीओपी ने किया पूरे मामले का खुलासा
Damoh: दमोह जिले की जबेरा थाना पुलिस ने पांच माह पहले मिले अज्ञात नरकंकाल मामले में अंधे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने डीएनए रिपोर्ट के आधार पर मृतक की शिनाख्त करते हुए आरोपी को पकड़ा है। प्रेम प्रसंग के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। तेंदूखेड़ा एसडीओपी देवी सिंह ठाकुर ने बताया कि 29 जून की शाम एक अज्ञात मानव का नर कंकाल गुबरा के जंगल में पड़ा होने की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया गया था।
read more: ‘ये BJP के अंत की शुरुआत’संसद सदस्यता रद्द होने पर बोली महुआ मोइत्रा
परिजनों ने मृतक का शव लेने से किया इनकार
इस संबंध में जबलपुर जिले के कटगी थाना में गुम इंसान सतेंद्र पिता गोविंद्र विश्वकर्मा निवासी मोहली की कायमी होने से उक्त गुमइंसान के वारसान भाई महेंद्र, मां रमा, पिता गोविंद्र तथा अन्य रिस्तेदारो को सूचित किया था जिन्होंने मौके पर पहुचकर नर कंकाल के पास एक स्टील का कड़ा एवं गमछे का टुकड़ा पडा था । जिसे देखकर मृतक का सतेंद्र के रुप में होना बताया गया था। लेकिन परिजनों ने मृतक का शव लेने से इनकार कर दिया था। उसकी बाइक और मोबाइल फोन नहीं मिला। अज्ञात मृतक का डीएनए परीक्षण कराने पर मृतक के परिजनों द्वारा एक आवेदन दिया गया था। मृतक का डीएनए परीक्षण कराने पर शव गुमइंसान सतेंद्र पिता गोविंद्र विश्वकर्मा का होना पाया गया।
आरोपियों को जेल भेज दिया
डीएनए रिपोर्ट प्राप्त होते ही साइबर टीम की मदद से दो दिन में ही संपूर्ण प्रकरण में तथ्यों के आधार पर आरोपी मोहन पिता कल्लू एवं आरोपिया शीतल लोधी से पूछताछ की गई। जिसमें पता चला कि षडयंत्र पूर्वक एक राय होकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। एसडीओपी ने बताया मृतक का आरोपी लड़की से प्रेम प्रसंग था। पूछताछ में लड़की के द्वारा बताया गया कि आरोपी के द्वारा उसे ब्लेकमेल किया जा रहा था। इसी के चलते उसने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी और गुबरा के जंगल में बुलाकर सतेंद्र की पत्थर पटककर हत्या कर दी थी। आरोपी के पास से मृतक की बाइक भी बरामद की गई है और आरोपियों को जेल भेज दिया है।