मोतिहारी रिपोर्टर- प्रमोद कुमार…
मोतिहारी: पूर्वी चम्पारण मोतिहारी जिले के बंजरिया प्रखंड के सिसवा गांव में लोगो ने बेतिया लोकसभा के सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल को काला झंडा दिखाया। जायसवाल अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत उक्त गांव में एक पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे।
इस बीच उन्हें लोगों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा आप देख सकते हैं एक दो नहीं बल्कि कई काला झंडा उन्हें दिखाया जा रहा है जहां वे लोगों से घिरे दिख रहे हैं जहां लोग गो बैक का नारा लगा रहे है, वही सांसद अपनी सफाई में दलील दे रहे हैं परंतु नाराज जनता उन्हें छोड़ने को तैयार नहीं है काफी देर तक वे लोगों की आक्रोश का शिकार बने रहे। आप सुन सकते हैं ग्रामीण क्या कहते हैं लोग सांसद डॉक्टर जायसवाल
पूछ रहे हैं की हम लोग आपको तीन बार सांसद बनाये, आपने क्या किया।
आज तक यहां के लोग जर्जर सड़क पर चलने को विवश बरसात में हालत खराब है बाद में सांसद में ग्रामीणों को काफी समझौता 31 तारीख तक मामले के समाधान का भरोसा दिलाया तब जाकर लोग शांत हुए।
2- सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिंदुस्तानी…
मोतिहारी: स्वनामधन्य पार्श्वगायक मुकेश चंद्र माथुर की 47 वीं पुण्यतिथि को ‘जस्ट कॉल मी’ के तत्वावधान में शहर के राजेंद्र नगर भवन में समारोह पूर्वक मनाई गई। ‘एक शाम मुकेश के नाम’ कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पूर्व मुखिया विनय कुमार सिंह, अनिल वर्मा व अरुण तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंच संचालन कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी व गायक-उद्घोषक अंजनी अशेष ने किया।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने समवेत स्वर में कहा कि मुकेश जी की आवाज एक सीधे-सच्चे इंसान की आवाज थी, जो सीधे दिल में उतर जाती थी। उन्हें हर मूड के गीतों को गाने में एकाधिकार प्राप्त था। कार्यक्रम का आगाज हरफनमौला रंजन सहाय द्वारा प्रस्तुत गीत मैं पल हर पल का शायर हूं से हुआ। कार्यक्रम संयोजक मंजीत प्रकाश द्वारा प्रस्तुत गीत बहना ओ बहना तेरी डोली में सजाऊंगा ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। गायक श्री अशेष द्वारा प्रस्तुत गीत ‘मेरा जूता है जापानी’ पर खूब तालियां बजीं।