Loksabha Election 2024: देश में हो रहे लोकसभा चुनाव का अब अंतिम दौर चल रहा है. 19 अप्रैल से शुरु हुए लोकतंत्र के महापर्व में इस बार 7 चरणों में चुनाव आयोजित किए गए. जिनमें से अभी तक 6 चरणों के चुनाव हो चुके है और बस 7वें चरण के लिए मतदान होना बाकी है. कल आखिरी चरण के लिए वोटिंग होगी और इसी के साथ 18वीं लोकसभा के रण में उतरे सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. चुनावी नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. आखिरी चरण के लिए बीते दिन शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम गया था.
Read More: Heatwave को लेकर CM Yogi ने तैयार किया एक्शन प्लान,जारी किए दिशा-निर्देश..
बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने दिखाया दम
बताते चले कि इस बार भाजपा ने के सभी दिग्गज स्टार प्रचारकों ने देश के अलग-अलग राज्यों में मतदाताओं को लुभाने के लिए खूब जमकर प्रचार-प्रसार किया. पीएम मोदी से लेकर,अमित शाह,जेपी नड्डा और सीएम योगी समेत कई दिग्गजों ने चुनावी सभाएं और रैली करने में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी.
यूपी सहित कई राज्यों में ताबड़तोड़ रैलियां
अब बात करते है यूपी के सीएम योगी की तो उन्होंने यूपी सहित कई राज्यों में ताबड़तोड़ रैलियां की. उन्होंने 2024 के चुनाव में अपनी पूरी ताकत दिखाई. बीजेपी तीसरी बार सत्ता में बैठने की उम्मीद लिए बैठी है,जिसके लिए सीएम योगी ने भीषण गर्मी में भी सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में जमकर रैलियां और जनसभाएं की.
Read More: BJP को किस राज्य में कितनी सीटें मिल सकती?राजनीतिक विश्लेषक ने कर दी भविष्यवाणी..
चुनाव प्रचार कार्यक्रमों का डबल शतक लगाया
आपको बता दे कि सीएम योगी ने 2024 के चुनाव में यूपी सहित तमाम राज्यों में 204 रैलियां, जनसभा और सम्मेलन में हिस्सा लिया. सीएम योगी ने चुनाव प्रचार कार्यक्रमों का डबल शतक लगाया है. सीएम योगी की लोकप्रियता पूरे देशभर में है. सीएम योगी ने महज 65 दिन के भीतर 204 चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. लोकसभा चुनाव प्रचार के 65 दिन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ रैलियां की.
कब से कब तक चला सीएम योगी का प्रचार?
65 दिनों के अंदर सीएम योगी ने देशभर में घूम-घूम कर चुनाव प्रचार का डंका पीटा. उनका प्रचार कार्यक्रम 27 मार्च से शुरु हुआ था और 30 मई को खत्म हुआ. इस दौरान सीएम योगी ने 169 जनसभा और 13 रोड शो किए. इसके अलावा 15 प्रबुद्ध सम्मेलन में भी शामिल हुए. यूपी ही नहीं उनकी राज्य के के बाहर तक खूब डिमांड रही. योगी आदित्यनाथ ने 12 राज्य व 2 केन्द्र शासित राज्यो में जनसभाएं कीं. राजस्थान में सीएम योगी ने 4 जनसभा और 2 रोड शो किए.
किस राज्य में कितनी जनसभाएं ?
बिहार में 9 जनसभा, महाराष्ट्र में 9 जनसभा, उत्तराखंड में 4 जनसभा, छत्तीसगढ़ में 3 जनसभा, प. बंगाल में 3 जनसभा, ओडिशा में 2 जनसभा, हरियाणा में 2 जनसभा, हिमाचल प्रदेश में 2 जनसभा, पंजाब में 2 जनसभा, मध्य प्रदेश में 1 जनसभा, दिल्ली में 1 जनसभा, जम्मू कश्मीर में 1 जनसभा और चंडीगढ़ में 1 जनसभा किया. सीएम योगी की जनसभाओं में लोग जेसीबी और बुलडोजर तक लेकर पहुंचे थे.