प्रतिवर्ष 31 मई को हम ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ मनाते हैं जो हमें तंबाकू के खतरों से अवगत कराने और जागरूक करने के लिए मनाया जाता है.तंबाकू के सेवन से हर साल लाखों लोगों की मौत होती है और इस दिन को मनाने का मुख्य कारण है कि,हम सभी इस खतरनाक आदत से दूर रहें.यहाँ पर जानिए इस दिन का महत्व और इतिहास के बारे में।

Read More:‘गलती करण की नहीं ड्राइवर लेगा जिम्मेदारी’हादसे के सवाल पर बृजभूषण का जवाब
हम सभी को मालूम है कि,तंबाकू का सेवन शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को कई तरह के नुकसान पहुंचा सकता है फिर भी कई लोग इसका सेवन करते है. धूम्रपान का असर सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य पर ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी गहरा पड़ता है.तंबाकू में मौजूद निकोटीन हमारे शारीरिक सिस्टम को बुरी तरह से प्रभावित करता है जो हमारी दिलचस्पी और ध्यान को अस्थिर कर सकता है.डब्ल्यूएचओ के अनुसार प्रति वर्ष तंबाकू के सेवन के कारण 8 मिलियन से भी अधिक लोगों की मौत हो जाती है.तंबाकू का सेवन हृदय रोग, कैंसर, फेफड़ों की बीमारियों और स्ट्रोक का खतरा काफी हद तक बढ़ाता है।

Read More:PM मोदी के आगे नहीं टिक सका कोई,75 दिनों में की 200 से ज्यादा रैलियां और रोड शो
विश्व तंबाकू निषेध दिवस की शुरुआत

1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया था और ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ की घोषणा की थी.उस समय कोई भी अन्य बीमारी तंबाकू से होने वाली मौतों के आंकड़े के सामने बहुत ज्यादा थी जिस कारण इस निर्णय को लिया गया था.इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाकर लोगों को तंबाकू के खतरों के प्रति जागरूक किया जाता है और इसे बंद करने के उपायों के बारे में भी जागरूक किया जाता है. इस दिन पर कई अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं जिनके माध्यम से लोग इस खतरे को और अच्छे से समझ सकते हैं।
Read More:टी-20 विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच में आतंकी हमले का खतरा,ISIS ने जारी की धमकी
तंबाकू निषेध दिवस 2024 की थीम

हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस को विशेष तौर पर मनाया जाता है जिसके साथ एक विशेष थीम भी जुड़ी होती है. इस साल, 2024 को इस दिन की थीम है “बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना”.बता दें कि, पिछले वर्ष 2023 को इस दिन की थीम थी “वी नीड फूड-नॉट टोबैको।“

Read More:दिल्ली में जल संकट के बीच केजरीवाल ने की बीजेपी से अपील…
तंबाकू के नुकसानकारी प्रभाव सिर्फ धूम्रपान करने वालों तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि धुएं के संपर्क में आने वाले लोग भी इससे प्रभावित हो सकते हैं.उन्हें भी ह्रदय रोग, श्वसन के साथ कुछ विशेष प्रकार के कैंसर हो सकते हैं.सम्पूर्ण रूप से तंबाकू का सेवन शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होता है जिससे बीमारियों और मौतों का खतरा बढ़ जाता है और जीवन की गुणवत्ता कम हो जाती है।