Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता व बीजेपी शासित वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों की रैलियों का खाका तैयार कर लिया है.लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 370 सीटें जबकि यूपी के लिए 80 सीटों का टारगेट तय किया है.लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने में अब बहुत कम वक्त बचा है.निर्वाचन आयोग की ओर से देशभर में चुनाव की सभी तरह की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं अब बस तारीखों के ऐलान की घोषणा होना बाकी है।
Read More: मथुरा- उत्तर प्रदेश का 13वां दीक्षांत समारोह बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया
मिशन 80 को फतह करने के लिए BJP का मेगा प्लान तैयार
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में मिशन 80 को फतह करने के लिए अपना मेगा प्लान तैयार किया है.पार्टी के इस प्लान में पीएम मोदी,गृहमंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा,यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई दिग्गज नेताओं की 100 से अधिक रैलियां होंगी.इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में एक भव्य रोड शो भी होगा जिसमें भाजपा इंडिया गठबंधन को चुनाव से पहले अपनी ताकत दिखाने की पूरी कोशिश करेगी।
पीएम मोदी की UP में होंगी 10 रैलियां
उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 रैलियां करेंगे जिसमें भारी संख्या में लोगों के हुजूम उमड़ने की संभावना है.पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह की यूपी में करीब एक दर्जन रैलियां करेंगे.सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश की हर लोकसभा सीट पर रैली करेंगे,सीएम योगी एक दिन में करीब 2 से 3 सीटों पर ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भी यूपी में एक दर्जन रैलियां होने की पूरी संभावना है.पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की यूपी में करीब 15 से ज्यादा रैलियां होंगी.इसके अलावा पार्टी ने अन्य सहयोगी दलों के नेताओं की भी रैलियां प्रदेश में तय कर रखी हैं।
सीएम मोहन यादव की भी UP में होंगी रैलियां
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की यूपी के यादव बाहुल्य क्षेत्रों में रैलियां करने का प्रोग्राम तय किया गया है.सीएम मोहन यादव करीब यूपी की 1 दर्जन लोकसभा सीटों पर रैलियां करेंगे.मोहन यादव के अलावा ओबीसी समाज के बड़े नेताओं की भी यूपी में 60 से ज्यादा रैलियां प्रस्तावित हैं.यूपी में यादव वोट बैंक को आकर्षित करने के लिए बीजेपी ने राजधानी लखनऊ में यादव महाकुंभ का आयोजन किया था,जिसमें एमपी के सीएम मोहन यादव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया था…उन्होंने कहा था कि,यादव समाज का कोई ठेकेदार नहीं है,समाज की अपनी पहचान है….मुझे मुख्यमंत्री बनाने से कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है,अगर दर्द होता है तो होता रहे…यादव समाज जब भी यूपी बुलाएगा वो आते रहेंगे।
Read More: PM Modi की अध्यक्षता में अगले 5 सालों के लिए विस्तृत कार्य योजना पर हुआ मंथन