BJP Meeting In Delhi: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरु कर दी है. भाजपा ने भी अपनी कमर कस ली है. चुनावी तैयारियों को लेकर भाजपा अंतिम रुप देने में जुटी हुई है. पार्टी दिल्ली में लोकसभा तैयारियों की रणनीति पर आज अहम बैठक करने जा रही है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को भाजपा मुख्यालय में सभी राज्यों के चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे.
Read more: ‘Congress के दरवाजे TMC के लिए सदैव खुले’ऐसा क्यों बोले जयराम रमेश? अभी भी ममता से लगाई उम्मीद!
लोकसभा चुनाव से पहले अहम बैठक
आज की पार्टी की ये बैठक लोकसभा चुनाव से पहले काफी अहम मानी जा रही है. आज की इस बैठक में पीएम मोदी की 400 प्लस सीटों के टारगेट को हासिल करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी. पार्टी को इस तीसरी बार NDA सरकार बनाने की पूरी उम्मीद है. भाजपा ने अपनी बनाई रणनीति पर काफी पहले ही अमल करना शुरु कर दिया था. आज की इस बैठक में सभी राज्यों के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी शामिल होंगे.
चुनावी कार्यक्रमों पर होगा मंथन
लोकसभा चुनाव को लेकर होने वाले सभी कामों पर आज की बैठक में चर्चा होगी. चुनाव के लिए राज्यों में चलाए जा रहे चुनावी कार्यक्रमों पर भी मंथन होगा. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी की इस टीम को जीत का मंत्र देंगे. पार्टी के चुनावी लक्ष्यों की रूपरेखा भी तैयार होगी. वहीं वोट बैंक के मध्यनजर रणनीति पर काम किया जाएगा. ताकि अधिक से अधिक जनता को साधा जा सके.
प्रत्याशियों के नाम पर होगी चर्चा
आज की इस बैठक में पिछली बार जहां जहां पर भाजपा हारी थी, उन हारी सीटों को इस बार कैसे साधा जा सके इसके लिए भी मंथन होगा. इसके साथ ही गठबंधन को दी जानी वाली सीटों को लेकर भी चर्चा होगी. आगामी लोकसभा चुनावों में अधिकतम सीटें सुरक्षित करने के लिए संकल्पित भाजपा रणनीति बनाने में जुट गई है.
Read More: Farmers Protest: दो दिनों के लिए टला ‘दिल्ली चलो’ मार्च, किसानों ने तैयार किया नया प्लान