Lok Sabha Elections 2024: 2024 के रण की शुरूआत हो चुकी है,देश में चुनावी शोर है, हर एक राजनीकिक दल अपने दांव खेलने में जुटा हुआ है। वहीं 543 सीट के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरण में चुनाव होना है। मतगणना चार जून को होगी। सभी दलों ने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारना शुरु कर दिया है। वहीं चुनाव इस बार बहुत दिलचस्प होने वाला है। इसी बीच BJP पार्टी की आठवीं लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में पार्टी ने अब तीन राज्यों की 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, इसमें पंजाब की छह, ओडिशा की तीन और पश्चिम बंगाल की दो लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं, बीजेपी ने अन्य दलों से आए लोगों को भी मौका दिया है।
Read more : UP के मेरठ से आज PM मोदी का चुनावी शंखनाद! मंच पर दिखेगा NDA का कुनबा
बीजेपी ने कहां से किसे बनाया उम्मीदवार?
ओडिशा
- जाजपुर (एससी)- रबिन्द्र नारायण बेहरा
- कंधमाल- सुकांत कुमार पाणिग्रही
- कटक- भर्तृहरि महताब
Read more : TMC के पूर्व सांसद पर ED का शिकंजा! जब्त की करोड़ों की संपत्ति
पंजाब
- गुरदासपुर- दिनेश सिंह ‘बब्बू’
- अमृतसर- तरणजीत सिंह संधू
- जालंधर (एससी)- सुशील कुमार रिंकू
- लुधियाना- रवनीत सिंह बिट्टू
- फरीदकोट (एससी)- हंस राज हंस
- पटियाला- परनीत कौर
Read more : राष्ट्रपति मुर्मू ने आडवाणी के घर जाकर ‘भारत रत्न’ से नवाजा,पीएम मोदी भी रहे मौजूद
पश्चिम बंगाल
- झारग्राम (एसटी)- डॉ. प्रणत टुडू
- बीरभूम- देबाशीष धर, आईपीएस
Read more : इंडिया ब्लॉक की ‘मेगा रैली’ पर छिड़ी सियासत,देखें किसने क्या कहा ?
बीजेपी ने अब तक 411 उम्मीदवारों की घोषणा
सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अब तक 411 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, देश में 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में मतदान होगा और चार जून को मतगणना शुरू होगी, पहले चरण में 19 अप्रैल को, दूसरे चरण में 26 अप्रैल, तीसरे चरण में सात मई, चौथे चरण में 13 मई, पांचवें चरण में 20 मई, छठें चरण में 25 मई और सातवें चरण में एक जून को वोट डाले जाएंगे, लोकसभा चुनाव में करीब 97 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।