पटनाः संवाददाता- वीरेंद्र कुमार
नालंदा। पटना में शिक्षकों की बहाली, भ्रष्टाचार ,10 लाख लोगों को नौकरी देने पर भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा मार्च के दौरान लाठीचार्ज में हुई। जिसमे बीजेपी कार्यकर्ता की मौत के बाद भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में दिख रही है। इसी के चलते आज नालंदा जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काला दिवस मनाते हुए मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम का अस्पताल चौराहा पर पुतला फूंका।
विधानसभा मार्च के दौरान लाठी चार्ज में बीजेपी कार्यकर्ता की मौतः
इस दौरान बीजेपी नेता संजय राजेश ने कहा कि नीतीश कुमार की तानाशाही रवैया के कारण ही बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठीचार्ज किया गया। इस लाठीचार्ज में नालंदा जिला के जिलाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद समेत 20 कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध मार्च कर रहे थे। इसके वावजूद नीतीश सरकार के इशारे पर प्रशासन ने नंगा नाच करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर बुरी तरह से लाठी चार्ज किया गया। इसी कारण एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत भी हो गई। इसी के विरोध में हम लोग पुतला दहन करते हुए काला दिवस मना रहे हैं।
Read more: एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रितुराज गायकवाड़ को मिली टीम की कमान
रवि शंकर प्रसाद ने नीतीश सरकार पर साधा निशानाः
भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद का बड़ा बयान आया। पटना में विधानसभा मार्च के दौरान प्रशासन द्वारा हुई लाठी चार्ज मे बीजेपी नेता की मौत हो गई थी। जिलाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद लाठीचार्ज और सरकार के द्वारा बीजेपी के कार्यकर्ताओं को दोषी ठहराने पर नीतीश सरकार पर साधा निशाना कहा कि यह बेशर्मी की हद है मैं 3 दिन तक बंगाल में ग्राम पंचायत ममता सरकार ने जो हिंसा हुई थी उसकी जांच करने गया था ।
पटना में मैंने सारे तत्वों की जानकारी प्राप्त की है, नीतीश कुमार सरकार का तानाशाह हो गई है । भाजपा मुख्य आपोजीशन है। इनको पूरा अधिकार है तेजस्वी यादव का इस्तीफा मांगने का यह दोबारा चार्जसीट हुए है । इसी पर नीतीश कुमार ने 2017 में इनका साथ छोड़ा था। डोमिसाइल नीति को लागू करवाने के लिए जब हम प्रदर्शन करेंगे तो इस पर आप लाठी चलाएंगे गिरफ्तार करेंगे। इसका क्या मतलब है हमारे साथी विजय शहीद हुए और आप मजाक कर रहे है। नीतीश कुमार अपने पुलिस को निरंकुश नही बनाये।
ललन सिंह के मिर्च फेकने पर कहा कौन बदतमीजी की तरह बात कर रहा है। नीतीश कुमार आप सम्भल जाए नही तो आपका हाल भी वही होगा जो बाकियों का हुआ है।