PCS JYOTI MAURIYA: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या का मामला खत्म होने का नाम नही ले रहा है। पिछले कई दिनों से शोसल मीडिया पर ज्योति मौर्या और उनके पति सफाईकर्मी आलोक मौर्या का मामला थमने का नाम नही ले रहा है, जो विषय का चर्चा बना हुआ है। कुछ दिन पहले जांच में ज्योति मौर्या और उनके प्रेमी होमगार्ड कामंडेड मनीष दुबे पर आलोक मौर्या को रास्ते से हटाने का दोषी पाया गया है। इसी बींच ज्योति मौर्या ने अपने पति सफाईकर्मी आलोक मौर्या पर एक और नया आरोप लगाया है। ज्योति मौर्या का आरोप है कि पति आलोक मौर्या के पास उनकी डॉक्यूमेंट और प्राइवेट फोटो है। मुझे डर है कि आलोक मौर्या मेरी तस्वारों को शोसल मीडिया पर वायरल कर सकता है। अगर पुलिस समय रहते कार्यवाई नही करती है तो वह मेरी प्राइवेट फोटो को कभी भी वायरल कर सकता है।
ग्राम पंचायत अधिकारी बनकर की शादीः
पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या ने एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि आलोक मौर्या ने उनसे झूठ बोलकर शादी किया था। शादी के समय पर आलोक मौर्या ने खुद को एक ग्राम पंचायत अधिकारी बताया था। लेकिन वह एक चतुर्थ श्रेणी का सफाई कर्मचारी की नौकरी करता था। नौकरी की बात मुझे शादी के बाद पता चली। फिर भी मैं चुप रही। उन्होने कहा आलोक ने मुझे खुद धोखा दिया है। और अब आलोक मौर्या मुझ पर आरोप लगा रहे है कि वह सफाईकर्मी है इसी लिए मैं उनसे अलग होने का फैसला ले रही हूँ। बता दें अफसर ज्योति मौर्या और उनके सफाईकर्मी पति आलोक मौर्या के विवाद की सुर्खियां बढ़ती जा रही है। बीते कई दिनों से लोग इस विवाद को लेकर तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है। कोई एसडीएम ज्योति मौर्या के समर्थन मे तो कोई आलोक मौर्या के समर्थन कर रहा है।
Read more: पीएम मोदी फ्रांस के दौरे के बाद यूएई के दौरे पर आज, राष्ट्रपति जायद अल नाहयान से करेगें मुलाकात
ज्योति मौर्या के समर्थन मे उतरे राजस्थानी सिंगरः
इस समय शोसल मीडिया एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के विवाद के बींच एक राजस्थानी सॉग्स तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने मे राजस्थानी सिंगर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आलोक मौर्या को न्याय दिलाने की बात की है। इसके अलावा उन्होनें कहा कि सभी महिलाएं एक जैसी नही होती है।
विवाद की जड़ः
एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के बींच विवाद की जड़ उनकी प्रेमी मनीष दुबे को लेकर हुआ। दरअसल आलोक मौर्या का आरोप है कि साल 2019 से ज्योति मौर्या और मनीष दुबे के बींच रिलेशनशिप है। ज्योति मौर्या एसडीएम बनने के बाद आलोक के छोड़ दिया था। ज्योति आलोक को तालाक देकर अपने प्रेमी मनीष के साथ रहने की चर्चाएं फैली थी। आलोक ने कहा कि उसनें ज्योति मौर्या पढ़ाने में मद्द की थी। और अब अफसर बनने के मुझे धोखा दे दिया। आपको बता दें कि आलोक मौर्या ने अपनी पत्नी एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके प्रेमी पुलिस कमाडेंड मनीष दुबे की वाट्सएप की चैट को सार्वजनिक की थी।