Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया।केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि,चुनाव में जीतने के लिए बीजेपी कुछ भी करेगी वह अपनी पूरी ताकत लगाएगी लेकिन हमें उन्हें जीतने नहीं देना है।
Read More: ‘यदि किसी को कोई तकलीफ पहुंची हो, तो माफी चाहूंगा…’ विदाई समारोह में भावुक हुए CJI Chandrachud
केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा,पिछले 2 सालों में हम सबसे मुश्किल दौर से गुजरे हैं हमें तोड़ने और खरीदने की बहुत कोशिशें की गईं लेकिन हम नहीं टूटे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अब पहले से ज्यादा ताकत और जुनून को साथ एक परिवार बन गए हैं अगले कुछ महीनों में दिल्ली विधानसभा चुनाव में ये लोग हमें हराने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे बीजेपी अपनी पूरी ताकत लगा देगी लेकिन हमें किसी भी हालत में इनको जीतने नहीं देना है।
“देश की राजनीति में हवा का झोंका AAP”
आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा,आम आदमी पार्टी देश की राजनीति में ताजी हवा का झोंका है और हमें इसको आगे ले जाने की जरुरत है और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि,दिल्ली में जो भी विकास के कार्य हो रहे हैं उन्हें रुकने नहीं देना है।केजरीवाल ने कहा,मैं जानता हूं आप मुझसे बहुत प्यार करते हैं मैं भी आपसे बहुत प्यार करता हूं और हमारे इस रिश्ते को किसी की नजर ना लगे हमें इस रिश्ते को अपनी ताकत बनाना है।
देश की अकेली उम्मीद है आम आदमी पार्टी-केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly elections 2025) से पहले आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जोश भरते हुए कहा,आजादी के 75 साल के बाद राजनीति में जनता से जुड़े मुद्दों की बात हो रही है 75 साल में पहली बार लोगों ने देखा है कि,अगर सरकार ईमानदार हो जाए तो क्या नहीं हो सकता?आम आदमी पार्टी राजनीति में ताजी हवा का झोंका है इसको रुकने नहीं देना है अभी बहुत काम करने बाकी हैं आम आदमी पार्टी देश की अकेली उम्मीद है इसी उम्मीद को हमें आपको मिलकर बरकरार रखना है।
Read More: ‘मुसलमानों के लिए काफी अहम…’ AMU पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया