Input-ARTI
दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनाव की लड़ाई इस बार काफी दिलचस्प हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष तैयारियों को धार देने में जुटे हुए है. इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी करीब 1000 ट्रेंड कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करने जा रही है. जिला पंचायत प्रतिनिधियों की इस टीम को चुनाव प्रबंधन, बूथ मैनेजमेंट के साथ भाजपा की रीति-नीति भी सिखाई जाएगी. इन ट्रेंड कार्यकर्ताओं को गांवों और कस्बों में चुनाव का जिम्मा सौंपा जाएगा..
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी. संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने मंगलवार को प्रदेशभर के पंचायत और शहरी निकायों के प्रतिनिधियों से वर्चुअली बात की. बैठक में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राम प्रताम सिंह भी मौजूद रहे. बता दें कि जल्दी भाजपा के सभी छह क्षेत्रों में अलग-अलग सात कैंप लगाए जाएंगे..ये कैंप अलग-अलग तारीखों को अवध, गोरक्ष, काशी और पश्चिम क्षेत्र में लगेंगे.
Read More: भारत में लोग पुलिस से डरते, विदेश में कानून से डरते….
दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. इसके लिए तैयारियों को धार देने में जुटी हुई है. वहीं अब ट्रेंड कार्यकर्ताओं की फौज वाली रणनीति कितनी कारगार साबित होगी वो भी देखने वाली बात होगी. सूत्रों के मुताबिक ये कैंप एक दिन के होंगे. इनमे भाजपा पदाधिकारियों के अलावा इलेक्शन मैनेजटमेंट का जिम्मा संभालने वाले लोग ट्रेनिंग देंगे. उन्हें-उन्हें अलग तारिखों को अवध, गोरक्ष, काशी और पश्चिम क्षेत्र में लगाए जाएंगे. इसक अलावा बृज क्षेत्र में दो कैंप लगेंगे.
INDIA रखा गया गठबंधन का नाम
बता दें कि विपक्षी एकता के लिए बेंगलुरू में हो रही बैठक में गठबंधन का नाम INDIA रखा गया है. लोकसभा चुनाव 2024 में 26 विपक्षी दल ‘I.N.D.I.A’ नाम के गठबंधन के साथ उतरेंगे. ये गठबंधन UPA (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) की जगह लेगा. कांग्रेस समेत 26 पार्टियों के इस गठबंधन का मुख्य एजेंडा बीजेपी के गठबंधन NDA यानि की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को टक्कर देना है. लेकिन अब लड़ाई ‘इंडिया’ और ‘भारत’ के बीच आ गई है.