विधानसभा चुनाव : 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने को है, इसके साथ राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीख का ऐलान हो गया है। देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई है। इसके साथ ही सभी दल के राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रसार की तैयारियों में जुट गई है। बता दें कि कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी , सपा और बसपा समेत कई दलों अपने प्रत्याशियो के नामों की घोषणा कर चुकी है, इसी बिच तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
Read more : फिलिस्तीन के लिए भारत ने भेजी आपदा राहत सामग्री
Read more : लोकसभा चुनाव : जानें विनोद सोनकर का राजनीतिक सफर
52 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए..
119 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 52 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं,और बीजेपी की पहली लिस्ट में टी राजा सिंह का नाम भी है।सबसे खास बात यह है कि टिकट जारी करने के कुछ घंटों पहले ही बीजेपी ने टी राजा सिंह का निलंबन वापस लिया था, और उन्हें एक बार फिर से बीजेपी ने हैदराबाद की गोशमहल सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।
Read more : Delhi-NCR की Air quality बहुत खराब, GRAP-2 लागू..
शेड्यूल्ड कास्ट के लिए रिजर्व सीट..
बता दें कि पहली लिस्ट के अनुसार तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष और बंदी संजय कुमार को पार्टी ने करीमनगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, साथ ही दो अन्य सांसदों में पार्टी ने कोर्टला सीट से सांसद धर्मपुरी अरविंद को टिकट दिया है, जबकि बोथ सीट से सोयम बापू राव को उम्मीदवार बनाया गया है, यह शेड्यूल्ड कास्ट के लिए रिजर्व सीट रही है।
8 एससी, 6 एसटी उम्मीदवार मैदान में..
पहली लिस्ट में बीजेपी ने 8 शेड्यूल कास्ट (एससी) उम्मीदवारों को चुनावी दंगल में उतारा है जबकि छह शेड्यूल ट्राईव (एसटी) प्रत्याशियों भी टिकट दिया है,और पार्टी के एक और बड़े नेता एटाला राजेंदर हुजूराबाद से चुनाव लड़ेंगे।
Read more : Gonda में ” नारी शक्ति सम्मान ” कार्यक्रम का हुआ आयोजन
लिस्ट जारी करने से पहले टी राजा सिंह का निलंबन खत्म..
तेलंगाना में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने से पहले बीजेपी ने सूबे के अपने तेज तर्रार विधायक टी राजा सिंह का निलंबन खत्म कर दिया है, इसके साथ ही उन्हें सूबे की गोशामहल सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वह यही से विधायक हैं। सिंह को पिछले साल अगस्त में पार्टी से निलंबित किया गया था। इसके बाद बीजेपी की केंद्रीय अनुशासन समिति ने पत्र जारी कर टी राजा सिंह का निलंबन खत्म करने की जानकारी दी है। 2018 में बीजेपी ने तेलंगाना में 119 में से 118 सीटों पर ताल ठोका था जिनमें सिर्फ टी राजा सिंह गोशामहल सीट से जीत पाए थे। बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।