Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है जिसमें उसने हरियाणा की जनता के लिए कई सारी सौगातों का ऐलान किया है। भाजपा ने संकल्प पत्र में राज्य के अग्निवीर युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर माह 21 सौ रुपये देने का ऐलान किया है साथ ही 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची के पक्की सरकारी नौकरी देने का वादा किया है।
BJP ने हरियाणा में जारी किया संकल्प पत्र
भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा के चुनावी घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है। हरियाणा के रोहतक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र को जारी किया इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे उन्होंने कहा यह घोषणापत्र चुनावी नहीं है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर 10 अत्याधुनिक औद्योगिक शहरों का निर्माण किया जाएगा और आस-पास के गांवों के 50 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। चिरायु आयुष्मान के तहत 5 लाख रुपए प्रति वर्ष मिलने वाली राशि को 10 लाख रुपए किया जाएगा और परिवार के 70 वर्षीय से ज्यादा उम्र वाले हर बुजुर्ग को अलग से 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज मिलेगा।
Read more: ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर राजनीति तेज…SP का विरोध BSP का समर्थन,BJP के लिए थोड़ी मुश्किल यह राह
5 लाख घर बनाने के किया वादा
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख घर बनाने का वादा किया है साथ ही 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल मासिक अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से हर युवा को मासिक स्टाइपेंड देने का ऐलान किया है।
हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी खोलने का वादा
सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस और सभी अस्पतालों में मुफ्त डायग्नोसिस का वादा किया है राज्य के हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी खोलने का दावा किया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,कांग्रेस ने घोषणापत्र को लोगों की नजरों में एक कमजोर दस्तावेज बना दिया था। कांग्रेस ने और कांग्रेस की संस्कृति ने घोषणा पत्र की प्रासंगिकता को समाप्त कर दिया उनके लिए यह दस्तावेज़ महज एक औपचारिकता है और लोगों के साथ छलावा करना है।
Read more: Stock Market: ब्याज दरों में कमी से भारतीय शेयर बाजार में मची धूम, निफ्टी पहली बार 25,500 के पार
कांग्रेस ने दी किसानों को एमएसपी की गारंटी
वहीं कांग्रेस ने ‘संकल्प पत्र’ में वादा किया है कि,अगर वह सत्ता में आई तो हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री देगी और 25 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में करवाएगी। कांग्रेस ने हरियाणा की जनता से वादा किया है कि,किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाएगी अगर उनकी फसल को कोई नुकसान पहुंचता है तो सरकार की ओर से उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कांग्रेस ने अपने ‘संकल्प पत्र’ में वादा किया है कि उन्हें हर महीने 2000 रुपये देने के अलावा 500 रुपये में गैस सिलेंडर भी दिया जाएगा।
Read more: Kannauj: बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार गिरने से 38 लोग झुलसे, 7 गंभीर