Rajyasabha Election:भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपनी एक और लिस्ट जारी कर दी है.भाजपा ने ओडिशा से राज्यसभा के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को उम्मीदवार बनाया है.मध्य प्रदेश से बीजेपी ने चार उम्मीदवारों के नाम को राज्यसभा चुनाव के लिए फाइनल किया है.केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन को पार्टी ने मध्य प्रदेश से उम्मीदवार बनाया है.इसके अलावा उमेश नाथ महाराज,माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर को बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है.ये सभी नेता जल्द ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
Read More:‘संबंधों का नया युग शुरु हो रहा’ UAE के राष्ट्रपति से मुलाकात पर बोले PM Modi
केंद्रीय मंत्री एल.मुरुगन को राज्यसभा भेजने की तैयारी
आपको बता दें कि,मध्य प्रदेश में संख्या बल के लिहाज से बीजेपी 4 सीट जबकि कांग्रेस 1 सीट जीत सकती है.हालांकि कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है.सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्यसभा जाना चाहते हैं लेकिन पार्टी ने अभी तक किसी के नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री एल.मुरुगन पहले भी मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य थे।बताया जा रहा है कि,भाजपा ने जिन पुराने चेहरों को इस बार राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं बनाया है उसके पीछे की रणनीति उनको लोकसभा चुनाव में उतारने की है ताकि इन चेहरों के दम पर माहौल बनाया जा सके और कठिन सीटों को भी आसानी से जीता जा सके।
Read More:समाजवादी पार्टी के Rajya Sabha उम्मीदवारों ने Akhilesh की मौजूदगी में दाखिल किया नामांकन
नए चेहरों पर पार्टी ने जताया भरोसा
इससे पहले बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी से 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था.पार्टी ने इस बार राज्यसभा चुनाव के लिए काफी नए चेहरों को मौका दिया है.सुधांशु त्रिवेदी और केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी सीटों पर राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी ने नए चेहरों को मौका देने का फैसला किया है।भाजपा ने जिन पुराने चेहरों को दोबारा मौका नहीं दिया है उसमें बिहार से सुशील कुमार मोदी और महाराष्ट्र से नारायण राणे जैसे नेता शामिल हैं जिनको मौका नहीं मिलने जा रहा है। देश के 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होने हैं और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है।