बहराइच संवाददाता- रफीक उल्ला खान
Bahraich: बहराइच समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संविलियन विद्यालय बहोरिकपुर में महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह ने 148 दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल ,व्हीलचेयर क्रच ब्रेल किट हियरिंग एड स्मार्ट कैन इत्यादि उपकरणों का वितरण किया। इन मेडिकल उपकरणों को पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों के अभिभावक काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
दिव्यांग बच्चो को किया प्रोत्साहित
इस अवसर पर विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चे किसी भी क्षेत्र में सामान्य बच्चों से कम नहीं है। केवल उन्हें उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है, यही बच्चे सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिलने पर आसमान को छुएंगे। इन कर्मों के मिलने से उन्हें अपने दैनिक कार्यों में बहुत ही सहूलियत मिलेगी और वे समाज की मुख्य धारा में क्रियाशील होंगे।
Read More: आरती वस्त्रालय में लगी भीषण आग, 25 से 30 लाख रुपए के कपड़े जलकर हुए राख…
दिव्यांगो के साथ भेदभाव मिटाने के लिए किए जागरुक
इन बच्चों को विद्यालय आने में आसानी होगी, उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी एवं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में दिव्यांग के प्रति समाज में सकारात्मक सोच बनाने और शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने व समाज से भेदभाव मिटाने के लिए दिव्यांग बच्चों का उत्साह वर्धन किया जा रहा है, उन्होंने यह भी कहा कि इन दिव्यांग बच्चों को इन उपकरणों के मिलने से यही दिव्यांग बच्चे आगे चलकर समाज के लिए उदाहरण के रूप में प्रतिष्ठित होंगे।