Loksabha Election 2024 : भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.भाजपा ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित राज्यों में चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों का ऐलान किया है.पार्टी ने तेलंगाना की चर्चित सीट हैदराबाद से एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ कोम्पेला माधवी लता को मैदान में उतारा है.अभी इस सीट पर ओवैसी मौजूदा सांसद हैं.ओवैसी को चुनावी मैदान में टक्कर देने के लिए पार्टी ने काफी सोच-समझकर माधवी लता को हैदराबाद से टिकट दिया है।आपको बता दें कि,माधवी लता की हैदराबाद में छवि कट्टर हिंदुत्व वाले फेस की है जबकि ओवैसी हैदराबाद में मुस्लिम चेहरा हैं,हैदराबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र को एआईएमआईएम का गढ़ माना जाता है।
Read more : Bihar को पीएम मोदी ने दी 48 हजार करोड़ रुपये की सौगात
हैदराबाद से BJP उम्मीदवार होंगी माधवी लता
इस बीच माधवी लता के हैदराबाद से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें माधवी लता ने ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि,ये निर्वाचन क्षेत्र इतना ज्यादा उपेक्षित है कि,यहां गरीबी और शैक्षणिक पिछड़ापन है.उन्होंने बताया कि,हैदराबाद लोकसभा में कोई सफाई,शिक्षा या स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं.मदरसों में बच्चों को खाना नहीं मिल रहा है.मंदिरों और हिंदू घरों पर अवैध रुप से कब्जा किया जा रहा है.मुस्लिम बच्चे अशिक्षित हैं और बाल श्रम अधिक है।
Read more : 2024 के चुनाव में BJP का आगाज,पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों का किया ऐलान
माधवी लता ने ओवैसी पर जमकर साधा निशाना
माधवी लता ने ओवैसी को अपने निशाने पर लेते हुए उनके संसदीय क्षेत्र की खूब सारी कमियां गिनाई और बताया कि,हैदराबाद में लोगों के लिए कुछ नहीं किया गया है.ये पुराना शहर न तो पहाड़ है और न ही आदिवासी इलाका है.ये क्षेत्र हैदराबाद के केंद्र में है लेकिन वहां गरीबी है अभी भी निर्वाचन क्षेत्र में बहुत कुछ करने की जरूरत है।माधवी लता ने हैदराबाद के पुराने शहर की तुलना सोमालिया से की है और कहा कि,इसे उतना ही विकस्त करने की जरुरत है जितना सोमालिया को विकसित करने की जरूरत है….यहां सबसे पहले महिलाओं और युवाओं को रोजगार देने की जरूरत है।
Read more : Bihar को पीएम मोदी ने दी 48 हजार करोड़ रुपये की सौगात
सही मायने में लोगों को न्याय मिलने वाला है-माधवी लता
कोम्पेला माधवी लता ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव में उनको उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा, ऐसा लग रहा है कि,जैसे 21 लाख वोटरों के आंसू की गूंज दिल्ली तक पहुंच गई…उन लोगों को न्याय दिलवाने के लिए हमारे जितने भी बड़े भाई वहां बैठे हैं उन्होंने जंग का ऐलान कर दिया है।मुझे ऐसा लगता है कि,सही मायने में यहां के लोगों को न्याय मिलने वाला है…मेरे नाम की घोषणा होना ये सिर्फ मेरी जीत नहीं है बल्कि ये हमारे 21 लाख भाई-बहनों जो पुराने शहर में हैं उनकी है।