Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर जैसे-जैसे वक्त बेहद करीब आता जा रहा है वैसे-वैसे ही देश में सियासी हलचल तेज होती जा रही है.केंद्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से तारीखों के ऐलान से पहले कई राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना भी शुरु कर दिया है.लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.इस लिस्ट में पार्टी ने 16 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.भाजपा की ओर जारी पहली लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम भी सामने आए हैं जिसमें पार्टी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह को चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।
Read more : भाजपा से दोबारा प्रत्याशी बनाये जाने पर रवि किशन ने लिया बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद
पवन सिंह का पश्चिम बंगाल से रहा है पुराना रिश्ता
आपको यहां बता दें कि,भोजपुरी स्टार पवन सिंह का पश्चिम बंगाल से खासा रिश्ता है.बिहार के आरा में जन्मे पवन सिंह ने कम उम्र में गाने की शुरुआत की थी.पवन सिंह अपने एक प्रसिद्ध गाने लॉलीपॉप लागेलु से न सिर्फ बिहार बल्कि पूर्वी यूपी में भी खूब लोकप्रिय हो गए थे.पवन सिंह कम उम्र में कोलकाता पहुंचे थे जहां वो शुरुआत में अपने चाचा के साथ रहे उन्होंने उनकी गाने की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें प्रशिक्षित किया और स्टेज पर भी उन्हे लेकर आए.पवन सिंह अपने चाचा को सिंगिग का गुरु मानते हैं.यही कारण है कि,पवन सिंह की बंगाली भाषा पर काफी अच्छी पकड़ है।
Read more : विवादित बोल के चलते इन सांसदों के कटे टिकट,BJP ने दिखाया बाहर का रास्ता
उपचुनाव में टीएमसी को मिली थी चुनाव में जीत
आसनसोल से बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा मौजूदा सांसद हैं.इस्तीफे की वजह से खाली हुई आसनसोल सीट पर 2022 में उपचुनाव कराया गया था जिसमें तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को जीत मिली थी.शत्रुघ्न सिन्हा ने उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल को 3 लाख से अधिक मतों से हराया था.उपचुनाव में मिली इस हार के बाद बीजेपी ने आसनसोल सीट गंवा दी थी.बीजेपी ने 2014 लोकसभा चुनाव में आसनसोल सीट पर जीत दर्ज की थी.शत्रुघ्न सिन्हा उस समय बीजेपी से सांसद थे लेकिन बाद में वो टीएमसी में शामिल हो गए थे।
Read more : Pre Wedding फंक्शन के दूसरे दिन की खूबसूरत तस्वीरें आई सामने,यहां देखे..
शत्रुघ्न सिन्हा ने पवन सिंह को दी बधाई
वहीं बीजेपी की ओर से इस बार के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने पर टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें बधाई दी है.शत्रुघ्न सिन्हा ने पवन सिंह को बधाई देते हुए कहा कि,ये उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है.इस मामले में मुझे क्या बोलना है,मेरे दिल में सभी के शुभकामनाएं और आशीष है.आसनसोल में भी लोगों का ये मानना है कि,बीजेपी ने जिस तरह से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है और चुनाव के लिए जिन नामों का ऐलान किया है उनमें बहुत से नाम ऐसे हैं जिससे लगता है बीजेपी सिर्फ अपना ही हित नहीं सोच रही बल्कि अपने साथ-साथ शायद वो विपक्ष का भी और टीएमसी का भी हित सोच रहे हैं…मैं उन्हें इस सोच के लिए बधाई देता हूं।
Read more : Delhi-UPमें झमाझम बारिश,जानें आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
पवन सिंह ने शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार
पवन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन्हें लोकसभा चुनाव में आसनसोल से उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है.पवन सिंह ने कहा कि,शीर्ष नेतृत्व को मेरा कोटि-कोटि अभिनन्दन अगर पार्टी ने पवन सिंह पर भरोसा किया है तो मैं पूरी ईमानदारी के साथ आसनसोल की धरती पर जनता की सेवा करुंगा।पवन सिंह ने बताया कि,उनका पश्चिम बंगाल से पुराना रिश्ता है इस कारण उनके शरीर में बंगाल का नमक और पानी है.आसनसोल की जनता पर भरोसा जताते हुए पवन सिंह ने कहा,उन्हें आसनसोल की जनता का प्यार मिलेगा और वो चुनाव में जरुर जीतेंगे।