मुरादाबाद संवाददाता :Amroha Vineet Agarwal
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जिले में एक बीजेपी नेता की हत्या के मामले में मृतक अनुज चौधरी के पैतृक गांव बुखारीपुर से आज सुबह उसके सबको अंतिम संस्कार के लिए तिगरी गंगा धाम ले जाया गया है । मृतक अनुज चौधरी के घर पर मिडिया कर्मी पहुंचे जहां मृतक अनुज चौधरी की मां रजनी ने प्रभाकर , भूरा और अमित नाम के तीन लोगों पर उसकी हत्या का शक जताया है।
Read more: युवक के चेहरे पर तेजाब फेंकने की वारदात से मचा हड़कंप
उन्होंने कहा है की इनसे उसकी पुरानी दुश्मनी चल रही थी, बता दें कि भारत जनता पार्टी का युवा नेता अनुज चौधरी अमरोहा जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र के बुखारपुरी गांव का रहने वाला था , जो भाजपा की राजनीति में बड़े लेवल पर सक्रिय था , अनुज चौधरी संभल जिले के असमोली ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा था।
इस वजह से हुई उसकी हत्या
जिसकी लड़ाई लंबे समय से लड़ाई जा रही थी , अनुज चौधरी की मां रजनी ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव की तारीख भी तय हो चुकी थी , जिसकी वजह से उसकी हत्या हुई है , उन्होंने बताया कि अनुज मुरादाबाद में अकेला रहता था और जब वह घर के बाहर टहल रहा था तभी अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसकी हत्या की है उन्होंने अपने बेटे अनुज चौधरी की हत्या का शक प्रभाकर, भूरा और अमित नाम के तीन लोगों पर लगाया है और उन्होंने कहा है कि इसे उसकी पुरानी दुश्मनी चल रही थी मुझे शक है कि इन्होंने ही इसकी हत्या की होगी , फिलहाल अनुज चौधरी के शव को अंतिम संस्कार के लिए तिगरी गंगा धाम ले जाया गया है ,जहां पर उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा है , देखना होगा कि अनुज चौधरी की हत्या के मामले में मुरादाबाद पुलिस कब तक इस राज से पर्दा उठाती है और हत्या आरोपी कब तक गिरफ्तार हो पाते हैं।