Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly elections) की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. बीजेपी ने आज महारष्ट्र की जनता के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इस अवसर पर कहा कि यह संकल्प पत्र (Sankalp Patra) महाराष्ट्र (Maharashtra) की जनता की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. संकल्प पत्र जारी करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने देश का हर क्षेत्र में नेतृत्व किया है, चाहे भक्ति आंदोलन हो, गुलामी से मुक्ति का संघर्ष या फिर सामाजिक क्रांति का आरंभ. इस संकल्प पत्र में महाराष्ट्र की जनता के विकास और राज्य की परंपराओं को बनाए रखने के संकल्प को दर्शाया गया है.
राहुल गांधी और महा विकास अघाड़ी पर बोला हमला
बताते चले कि, संकल्प पत्र के विमोचन के दौरान अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने उद्धव ठाकरे से सवाल किया कि क्या वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से वीर सावरकर के लिए सम्मान में कुछ शब्द कहने का आग्रह कर सकते हैं. अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और एमवीए का यह गठबंधन अंतर्विरोधों से भरा है और केवल सत्ता के लालच में तुष्टिकरण की नीति अपना रहा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) की जनता को एमवीए के विचारों और उद्देश्य को समझना चाहिए ताकि वे सच्चाई से अवगत हो सकें.
“बीजेपी अपने संकल्पों को सिद्ध करती है”
इसी कड़ी में आगे, अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्थर की लकीर की तरह होते हैं. चाहे वह केंद्र सरकार हो या राज्य की सरकार, जब बीजेपी सत्ता में आती है, तो अपने संकल्पों को पूरा करती है. उन्होंने महा विकास अघाड़ी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी योजनाएं केवल सत्ता की भूख और तुष्टिकरण की राजनीति को प्रदर्शित करती हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) की संस्कृति और परंपराओं का अपमान करने वाली एमवीए की नीतियां राज्य के मूल्यों के साथ छल कर रही हैं.
उद्धव ठाकरे पर भी साधा निशाना
अमित शाह (Amit Shah) ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें यह तय करना चाहिए कि वे किसके साथ खड़े हैं. अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को याद दिलाया कि वर्तमान में वे उन पार्टियों के साथ बैठे हैं, जिन्होंने अनुच्छेद 370 का विरोध किया और रामजन्मभूमि आंदोलन और वक्फ बोर्ड में सुधार के खिलाफ रहे हैं. अमित शाह का कहना था कि यह गठबंधन विचारधारा के विपरीत जाकर सत्ता की राजनीति को दर्शाता है.
महाराष्ट्र के ऐतिहासिक योगदान को किया याद
अमित शाह (Amit Shah) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के ऐतिहासिक योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां से शिवाजी महाराज ने गुलामी के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखी थी. महाराष्ट्र का योगदान केवल राजनीतिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक आंदोलनों में भी अग्रणी रहा है. संकल्प पत्र में बीजेपी ने महाराष्ट्र को विकास की दिशा में आगे ले जाने के कई वादे किए हैं, जो राज्य के नागरिकों की उम्मीदों को पूरा करेंगे. अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी ने महाराष्ट्र में अपनी विचारधारा और नीतियों को मजबूती से पेश किया है.
कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) पर सीधा हमला करते हुए बीजेपी ने यह स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता केवल सत्ता हासिल करना नहीं है, बल्कि राज्य के विकास और परंपराओं का सम्मान करना है.