Uttar Pradesh Assembly by-election: उत्तर प्रदेश की एक राज्य सभा की एक खाली सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ0 दिनेश शर्मा को निर्विरोध चुन लिया गया है। राज्य सभा सदस्य दिनेश शर्मा आज 3 बजे प्रमाण पत्र लेंगे। दिनेश शर्मा प्रमाम पत्र लेने के बाद पार्टी के अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे। बीजेपी कार्य कर्ताओं ने डॉ0 दिनेश शर्मा का स्वागत भाजपा कार्यालय में बडी धूम धाम से होगा।
भाजपा के दिनेश शर्मा ने किया नामाकंन
भाजपा के दिनेश शर्मा ने मंगलवार को समर्थकों के साथ राज्य सभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। उनके अलावा किसी अन्य ने पर्चा ही नहीं भरा था। इस वजह से आज नतीजों की औपचारिक घोषणा हो गई है। दिनेश शर्मा ने 5 सितंबर को राज्य सभा की खाली सीट के लिए पीठासीन अधिकारी अजीत शर्मा के सामने नामांकन किया था।
भाजपा राज्य सभा सदस्य के निधन के बाद खाली पड़ी थी सीट
चुनाव आयोग (election Commission) ने पिछले महीने उत्तर प्रदेश की एक राज्य सभा सीट के लिए उपचुनाव कराने का एलान किया था। क्योंकि हरद्वार दुबे (भाजपा के राज्य सभा सदस्य) का 26 जून को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद से यह सीट खाली थी। इस सीट का कार्य काल नवंबर 2026 तक समाप्त होना था। दिनेश शर्मा योगी सरकार में योगी सरकार डिप्टी सीएम थे. अब पार्टी की तरफ से राज्य सभा में भेजा गया है
Read more: I.N.D.I.A गठबंधन में पड़ी फूट
15 सितंबर को होगा राज्य सभा चुनाव
उत्तर प्रदेश की एक सीट पर 15 सितंबर को राज्य सभा उपचुनाव होना है। स्थापित प्रथा के अनुसार, मतगणना 15 सितंबर को शाम 4 बजे मतदान समाप्त होने के एक घंटे बाद होगी।
दिनेश शर्मा ने दिया संपत्ति का ब्यौरा
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की पिछले ढाई साल में 21 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति बढ़ी है। मंगलवार को राज्य सभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में उन्होंने जो शपथ पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने अपनी व अपनाी पत्नी की कुल चल-अचल संपत्ति 4.41 करोड़ रुपये से अधिक बताई है। वहीं, जनवरी 2021 में हुए विधान परिषद चुनाव में उनकी कुल चल-अचल संपत्ति 4.20 करोड़ रुपये बताई थी।