Sarvesh Kumar Singh News: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है। वहीं उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा ने सर्वेश सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। शनिवार को सर्वेश सिंह का निधन हो गया है।उन्होनें एम्स में आखरी सांस ली है। बताया जा रह है कि कल मतदान के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे।सूत्रों के मुताबिक उन्हे हार्ट अटैक आया था।मुरादाबाद सीट पर कल ही मतदान हुआ था और 4 जून को काउंटिंग होनी है। सर्वेश सिंह के निधन पर मुरादाबाद में शोक की लहर है। सर्वेश सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृत गांव में कल किया जाएगा।
Read more : “पानी लो वोट दो” वाले बयान पर D. K. Shivakumar के खिलाफ चुनाव आयोग का सख्त एक्शन
भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह का निधन
आपको बता दें कि सर्वेश सिंह को पहले चरण के मतदान के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे और फेफड़ों तक संक्रमण फैल गया था। बताया गया है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। मुरादाबाद की सीट पर कल ही मतदान हुआ था। इस पूरे चुनाव में सर्वेश सिंह बीमारी के चलते प्रचार में एक्टिव नहीं रह सके थे।
Read more : बेंगलुरु में इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे PM Modi-कहा-“डिजिटल भुगतान का उड़ाया था मजाक”
बृजभूषण शरण सिंह ने जताया दुख
इस दौरान बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी बीजेपी उम्मीदवार सर्वेश सिंह के निधन पर दुख जताया है, उन्होनें एक्स पर लिखा-“मुरादाबाद भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी व पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश जी के निधन की हृदय विदारक सूचना प्राप्त हुई है, ईश्वर से कामना करते हैं कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा इस कठिन परिस्थिति में उनके परिजनों व शुभचिंतको को इस दुःख से उबरने की क्षमता दे।”
Read more : CBI ने Manish Sisodia की जमानत याचिका का किया विरोध,कहा- ‘सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं’
“ओम् शांति शांति शांति”-आचार्य प्रमोद कृष्णम
वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी दुख जताया एक्स पर लिखा-“मुरादाबाद “लोकसभा” के प्रत्याशी भाजपा के “वरिष्ठ” नेता कुंवर सर्वेश सिंह के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और स्तब्ध करने वाला है, परमात्मा उनकी आत्मा को शांति और परिवार को धीरज प्रदान करे, दिव्यात्मा को नमन, ओम् शांति शांति शांति।”