Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। वहीं इस चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां करना शुरू कर दी है। वहीं अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। बता दे कि राजधानी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने BJP को तंज कसते हुए कहा कि BJP और नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के कुछ अमीर व्यक्तियों के लिए काम करते हैं। इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि देश के PM अडानी पर जांच नहीं करा सकते क्योंकि जांच के बाद नुकसान अडानी का नहीं, बल्कि किसी और का होगा।
ऐसे मामलों में जांच आवश्यक
वहीं राहुल गांधी नें उदाहरण देने के लिए कहा कि मोदी के निकट संबंधित अडानी की बड़ी लेन-देनों के बारे में अखबारों में छपी खबरों की ओर इशारा किया, जो इसे इस तरह से प्रस्तुत करती है कि उन्होंने भारत से पैसे बाहर भेजे और फिर उन्होंने अपने शेयरों के मूल्य को बढ़ाया, और इस प्रकार अपने दोस्त की मदद की। बता दे कि उन्होंने इस पर आलोचना की है कि ऐसे मामलों में जांच आवश्यक है।
Read more : मुख्य चौराहा पर लगाए गए CCTV कैमरों का किया गया उद्घाटन
वादा को पुरा करती है कांग्रेस
राहुल ने आरोप लगाया कि BJP ने काला धन वापस लाने का अपना वादा पूरा नहीं किया। आगे राहुल ने कहा, PM और BJP के नेता ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी वादा पूरा नहीं कर सकती, लेकिन हमने वादा पूरा किया है। वहीं कांग्रेस पार्टी जो वादा करती है उसे पूरा करती है।
आदिवासियों को वनवासी कहती है BJP
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि युवा राजनीति में आगे आएं क्योंकि ये छत्तीसगढ़ आने वाले समय में आपका है। हम आपको राजनीति में मौका देना चाहते हैं। वहीं आदिवासी युवा जो भी सपना देखना चाहें उसे देखें और पूरा करें। बता दे कि वायनाड के सांसद ने आगे कहा कि BJP आदिवासियों को वनवासी कहती है। वे पूरे देश में नफरत फैला रहे हैं। वहीं हमारा काम जोड़ने का है। चाहे वो मणिपुर हो, असम हो या कर्नाटक हो, जहां भी भाजपा वाले नफरत फैलाएंगे। वहां कांग्रेस के लोग जाकर मोहब्बत बांटेंगे।
हिंसा और नफरत फैलाना
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का काम है लोगों को एक साथ लाना और BJP का काम है लोगों के बीच बाँटना, हिंसा और नफरत फैलाना। इसके अलावा राहुल गांधी यह भी कहा कि BJP हर चुनाव के पहले एक संख्या देती है कि उन्हें कितनी सीटें मिलेंगी, लेकिन यह सब गलत हो जाता है जब लोग अपने दिल से वोट करते हैं।