- प्रेमी की चाहत ने पत्नी को बनाया पति का हत्यारा प्रेमी संघ की गई गिरफ्तार
Kanpur news : यूपी के कानपुर में हुई भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष की मौत का खुलासा हत्या के रूप में हुआ हत्यारोपी की कोई और नहीं बल्कि मृतक बूथ अध्यक्ष की पत्नी ही निकली पुलिस के खुलासे के अनुसार हत्यारोपी पत्नी अपने बचपन के प्यार को भूल नहीं पाई जिसके चलते शादी के कुछ दिन बाद अपने मायके में रहने वाले प्रेमी के साथ हत्या किए जाने की साजिश रच डाली और अंजाम देने के बाद भी नाटक रच रही थी।आपको बताते चलें कि दिनांक 2 दिसंबर 2023 को कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले मुकेश नारंग का शव उन्ही के घर पर मिला था मुकेश भारतीय जनता पार्टी में गोविंद नगर बूथ अध्यक्ष के पद पर थे।मुकेश के परिजनों द्धारा सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम को भेजा था।
Read more : दूसरे दिन भी नहीं कम हुई Animal की रफ्तार, Non-Holiday पर की सबसे ज्यादा कमाई
रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी
अचानक मौत को लेकर मुकेश के घर वालों ने हत्या का शक जताया था लेकिन कोई सबूत न होने के चलते किसी पर आरोप नही तय हो रहा था। क्योंकि पोस्टमार्टम के पहले आत्महत्या की भी आशंका जताई जा रही थी फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार था। मुकेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही पुलिस अचंबे में पड़ गई थी और परिजनों को जताया हुआ शक सही निकला क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकेश की हत्या की गई थी वह भी गला दबाकर बस क्या था पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी।
Read more : राम लला का निमंत्रण पत्र हुआ जारी, साथ ही CM ने अयोध्या एयरपोर्ट का किया निरीक्षण
पुलिस ने बताया कि..
मृतक की पत्नी मीना के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया और कुछ समय का इंतजार किया तभी पुलिस को मालूम हुआ कि बिना अपनी शादी के बाद से एक नंबर पर सबसे अधिक बात किया करती थी जो उसके मायके का नहीं था इस नंबर के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया तो मालूम हुआ कि यह नंबर संजय पाल के नाम से लिया गया है, इसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया और सब कुछ साफ हो गया मै मीना जिस नंबर पर सबसे ज्यादा बात करती थी वह नंबर संजय पाल उसका प्रेमी निकला।
अपना जुर्म किया कबूला
कौशांबी जिले के समसपुर थाना चरवा गांव की रहने वाली मीणा अपने ही गांव में रहने वाले संजय पाल से बेइंता है मोहब्बत करती थी खुलासे में यह भी बात निकाल कर आई है कि संजय और मीना बचपन से एक साथ पढ़े-लिखे और बड़े हुए दोनों की प्रेम कहानी पूरे गांव में मैसूर थी लेकिन अलग जाट के होने के कारण मीणा कि इस मोहब्बत के खिलाफ थे इसलिए उन्होंने कानपुर में मृतक मुकेश से रिश्ता तय करते हुए शादी कर दी थी पर शादी के बाद भी मीणा और संजय एक दूसरे से अलग नहीं हो पाए नतीजा मुकेश की मौत निकाला।
मुखबिर की सूचना के आधार पर बीते 1 दिसंबर के दिन कानपुर के गोविंद नगर स्टेशन के साइकिल स्टैंड से दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इसके बाद हुई पूछताछ में मीना और संजय ने अपना जुर्म कबूला कर लिया अब दोनों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।