Nitish Kumar Son Nishant: बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की एंट्री होने की चर्चा खूब हो रही है.जदयू के नेताओं का स्पष्ट मानना है कि निशांत बहुत जल्द राजनीति में आएंगे और पार्टी को अपने नेतृत्व में आगे बढ़ाएंगे. होली के खत्म होते ही जदयू के समर्थकों की ओर से बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है, “बिहार की मांग सुन लिए निशांत बहुत-बहुत धन्यवाद…’
पटना में लगाए गए बड़े-बड़े पोस्टर

बिहार की सियासत में सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत की एंट्री होने की चर्चा तेज है. पार्टी नेताओं का मानना है कि निशांत राजनीति में आएंगे और जदयू को आगे बढ़ाएंगे. अब होली के खत्म होते ही रविवार को जेडीयू की ओर से बड़े-बड़े पोस्टर पटना में लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है कि ‘बिहार की मांग सुन लिए निशांत… बहुत-बहुत धन्यवाद..’. एक नहीं दो नहीं बल्कि दर्जनों पोस्टर पार्टी कार्यालय के बाहर लगाए गए हैं.बता दें कि बीते दिन होली के मौके पर एक अन्ने मार्ग सीएम आवास में निशांत ने जेडीयू के बड़े-बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. यह पहला मौका था जब होली के दिन निशांत कुमार खुलकर राजनीति के लोगों से मुलाकात कर रहे थे…
निशांत को लेकर चर्चा क्यों?
जेडीयू के सूत्रों के मुताबिक, निशांत कुमार के पार्टी में शामिल होने के सबसे ज्यादा आसार खरमास के बाद है. हिंदू ज्योतिष में इसे अशुभ माना जाता है.यह 15 अप्रैल को खत्म होने वाला है..उनके शामिल होने पर सस्पेंस के बावजूद निशांत इस साल की शुरुआत से ही तीन बार मीडिया से बातचीत कर चुके हैं…हालांकि, नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. विपक्ष ने इस कदम का स्वागत किया है, जबकि जेडीयू कार्यकर्ता निशांत की राजनीतिक एंट्री को लेकर उत्साहित दिखाई दे रहे हैं.
निशांत कुमार नीतीश कुमार के इकलौते बेटे

बताते चले कि, निशांत कुमार नीतीश कुमार के इकलौते बेटे है. उन्होंने BIT मेसरा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. 49 साल की उम्र में भी वे कुंवारे है. निशांत का अध्यात्म की ओर ज्यादा झुकाव है. अभी तक वे राजनीति से रहे थे.
बिहार की राजनीति में हलचल तेज

बता दें कि निशांत कुमार के बेटे का सियासी रंग तिलक हो गया है.निशांत की बढ़ती सियासी सक्रियता से लगभग साफ माना जा रहा है कि नीतीश कुमार के अगले उतराधिकारी निशांत ही होंगे. बिहार की राजनीति में ये तस्वीर जंगल में आग की तरह फैल गई है.लोग कहने लगे है कि होली मिलन का कार्यक्रम निशांत कुमार की लॉन्चिंग के लिए ही था.जेडीयू कार्यकर्ता निशांत की राजनीतिक एंट्री को लेकर उत्साहित दिखाई दे रहे हैं.लेकिन आने वाले दिनों में ही साफ हो पाएगा कि इस होली मिलन सामरोह का क्या सियासी रंग होगा.