- CM नामों का जल्द होगा ऐलान!
Assembly Elections Result 2023 : मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद भी सीएम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.इन तीनों राज्यों में भाजपा की जीत के बाद सभी को नए सीएम की घोषणा होने का इंतजार है लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से अब तक सीएम नाम की घोषणा नहीं की गई है।मुलाकातों और कयासों का दौर इस बीच लगातार जारी है मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान बनेंगे या नहीं इसको लेकर भी अटकलें अब तेज हो गई हैं क्योंकि जिस तरह से पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,प्रह्रलाद पटेल और रेणुका सिंह ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपा है उसके बाद चर्चा तेज हो गई है कि,मध्य प्रदेश में पार्टी प्रह्रलाद पटेल को सीएम बना सकती है।
Read more : IIT BHU Recruitment 2023: बीएचयू में निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
छत्तीसगढ़ में बन सकती हैं महिला सीएम
आपको बता दें कि,छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ओर से महिला मुख्यमंत्री बनाई जा सकती हैं.राज्य में मुख्यमंत्री की रेस में जो नाम सबसे आगे चल रहा है वो रेणुका सिंह का है.रेणुका सिंह जिला पंचायत सदस्य से लेकर केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय कर चुकी हैं.रेणुका सिंह केंद्रीय आदिवासी मामलों की राज्यमंत्री रही हैं पार्टी अगर रेणुका सिंह को छत्तीसगढ़ का सीएम बनाती है इसके साथ पार्टी आदिवासी समाज के साथ महिलाओं को साध सकती है।
Read more : लोहिया संस्थान में बिजली गुल, जांच रिपोर्ट लेने में छूटे पसीने
एमपी में प्रह्रलाद पटेल का नाम जोरों पर
मध्य प्रदेश में प्रह्रलाद पटेल का सीएम बनना इसलिए तय माना जा रहा है क्योंकि जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए प्रह्रलाद पटेल एमपी में सीएम पद के लिए सबसे अधिक फिट दिखाई दे रहे हैं इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर का नाम भी सीएम पद की दौड़ में तेजी से चल रहा है.वरिष्ठता और अनुभव को देखने के साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी नेतृत्व की पहली पसंद बने हैं इसलिए सीएम पद की दौड़ में शामिल हैं।
Read more : आंध्र प्रदेश के इन इलाकों में रेड अलर्ट जारी ,चेन्नई में स्कूल और कॉलेज बंद
पार्टी ने तीनों राज्यों में नियुक्त किए पर्यवेक्षक
आपको बता दें कि,पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इन तीनों राज्यों में सीएम की घोषणा से पहले पर्यवेक्षकों को नियुक्त कर दिया है.राजस्थान में पार्टी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सरोज पांडेय और विनोद तावड़े को पर्यवेक्षक बनाया है.इसके अलावा मध्य प्रदेश में पार्टी ने मनोहर लाल खट्टर,के लक्ष्मण और आशा लकड़ा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।बात अगर छत्तीसगढ़ की करें तो यहां पर पार्टी ने अर्जुन मुंडा और सर्वानंद सोनोवाल को पर्यवेक्षक बनाया है।
राजस्थान को लेकर फंसा पेंच
ये सभी पर्यवेक्षक राज्यों में विधायक दल की बैठक में विधायकों की राय लेंगे इसके बाद पार्टी आलाकमान की मुहर लगते ही रविवार तक मुख्यमंत्रियों के नामों की घोषणा की जा सकती है।पर्यवेक्षको की नियुक्ति के बाद उम्मीद की जा सकती है कि,इन तीनों राज्यो में सीएम का जल्द ऐलान होगा।सबसे अधिक मुश्किलें पार्टी के सामने राजस्थान के सीएम पद को लेकर देखी जा रही हैं यहां पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बीते दिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है.हालांकि वसुंधरा राजे ने पार्टी नेतृत्व को इस बात का विश्वास दिलाया है कि,नेतृत्व का जो भी फैसला होगा उसे वो स्वीकार करेंगी।