Rajya Sabha Election: आगामी राज्सभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. भाजपा ने 14 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. साथ ही इसकी सूची भी जारी कर दी है. भाजपा की ओर से बिहार से 2, छत्तीसगढ़ से 1, हरियाणा से 1, कर्नाटक से 1, उत्तर प्रदेश से 7, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल 1-1 से उम्मीदवारों को उतारा है. वहीं पार्टी ने एक बार फिर से प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. इन्हें यूपी से उम्मीदवार बनाया गया है.
read more:गुजरातियों के खिलाफ विवादित बयान पर Tejashwi Yadav को राहत,SC ने रद्द किया मानहानि का मामला
यूपी और बिहार से इनको मिला मौका..
इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने अपने पार्टी के उम्मीदवारों का ऐलान किया था. बता दें कि राज्यसभा से 8 मंत्रियों समेत 68 सांसद रिटायर हो रहे हैं. यूपी से अमरपाल मौर्य, साधना सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, संगीता बलवंत, नवीन जैन, आरपीएन सिंह और सुधांशु त्रिवेदी को टिकट दिया गया, जबकि हरियाणा से सुभाष बराला को टिकट दिया गया. बिहार से धर्मशीला गुप्ता और डॉ भीम सिंह को टिकट दिया गया.
अन्य राज्यों से इन्हें मिला मौका..
इसके अलावा हरियाणा से भाजपा के पूर्व प्रमुख सुभाष बराला को उम्मीदवार घोषित किया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने बिहार बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष धरमशिलाा गुप्ता को भी उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी ने नीतीश कुमार के पूर्व सहयोगी रहे भीम सिंह को भी उम्मीदवार बनाया है. छत्तीसगढ़ से राजा देवेंन्द्र प्रताप सिंह के नाम की घोषणा हुई है. पश्चिम बंगाल समिक भट्टाचार्य का नाम सामने आया है.