Ayushman Birthday : भारत में बहुत से अभिनेता हैं, लेकिन उन्हीं में से एक एक्टर आयुष्मान खुराना हैं , जिन्हें आज के समय बॉलीवुड में कौन नहीं जानता हैं। यह बॉलीवुड में यह अपनी दमदार एक्टिंग से जाने जाते हैं। वहीं हाल ही में उनकी नई मूवी ड्रीम गर्ल-2 फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचा रही हैं । बता दें कि आयुष्मान अपनी एक्टिंग, सिंगिंग के साथ कवितावो का भी काफी शौक रखते हैं। वहीं आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर, 1984 को चंडीगढ़ में हुआ। वहीं उनके बचपन का नाम निशांत खुराना था। बता दें कि आयुष्मान खुराना पहले वे एक RJ थे। वहीं पहली बार mtv ‘रोडीज 2’ में हिस्सा लिया और विनर भी बनें।
Read more : Google ने रोलआउट किया ‘इमोजी किचन’, फेवरेट इमोजी कर सकेंगे कस्टमाइज
रोडीज शो से कि शुरुआत
आयुष्मान नें अपनी जींदगी कि शुरूवात RJ में होस्ट बनकर किया फिर बाद में MTV पर आने वाले शो रोडीज 2 में हिस्सा लिया और विनर भी बन गये। वहीं सेआयुष्मान को अब धीरे धीरे पहचान मिलने लगी। बता दें कि आयुष्मान ने कई शो में होस्य भी बने। वहीं आयुष्मान को गाने का व साथ ही में उन्हें कविताओं का भी काफी शौक था। आयुष्मान को इन सभी चीजों से काफी लोग उन्हें जानने लगे। वहीं आयुष्मान फिर फिल्में में भी गाने लगें। इस तरह से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिला।
Read more : Jaahnavi Kandula: अमेरिका में भारतीय मूल की छात्रा की मौत, भारत का कड़ा कदम
विक्की डोनर से किया डेब्यू
आपको बता दें आयुष्मान खुराना का जन्म चंडीगढ़ में हुआ। वहीं उनके बचपन का नाम निशांत खुराना था, लेकिन 3 साल की उम्र में उनका नाम बदलकर आयुष्मान खुराना कर दिया गया। बता दें कि आयुष्मान कि पढाई पंजाब में हुयी हैं, साथ ही उन्होंने इंग्लिश में मास्टर्स की डिग्री ली और मास कम्युनिकेशन की भी पढ़ाई की, लेकिन पिता का सपना था कि मेरा बेटा एक्टर बनें। फिर आयुष्मान अपने पिता का सपना पुरा करने के लिए मुबंई निकल गये। वहीं से इनका संघर्ष शुरू हुआ।
बता दें कि इतनी मेहनत के बाद आयुष्मान का बॉलीवुड में डेब्यू साल 2012 के फिल्म ‘विक्की डोनर’ से किया। उनकी पहली ही फिल्म से दर्शक उनसे इंप्रेस हो गया थे । वहीं यह फिल्म हिट जाने के बाद आयुष्मान को उनके एंक्टिग के लिए कई आवार्ड से नवाजा गया।
Read more : RPSC SO Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
किए शानदार फिल्में
अब आयुष्मान को फिल्म इंडस्ट्री में पुरे 11 साल हो गये हैं। बता दें कि आयुष्मान ने जितने फिल्म बनायी हैं, वो किसी न किसी बेहतरीन मुद्दें पर बनी हैं। जैंसे – विक्की डोनर’, ‘दम लगाके हईसा’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘मेरी प्यारी बिंदू’, ‘बधाई हो’, ‘अंधाधुंध’ और उनकी मोस्ट लविंग कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ यह सभी बेहतरीन मूवी बनाकर हर बार आयुष्मान ने अपने फैंन का दिल जीता हैं। बता दें कि उनकी हाली में ड्रीम गर्ल 2′ मूवी रिलीज हुई है। जिसमें वे ‘पूजा’ के अवतार में दिखाई दिए हैं। वहीं इस फिल्म के बाद आयुष्मान खुराना की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा भी देखा गया हैं।