Delhi Accident News: बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली के शांति वन-गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने हर किसी का दिल दहला दिया। तेज रफ्तार से जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि लोहे की दो रॉड कार के आरपार निकल गईं। इस हादसे में दिल्ली विश्वविद्यालय के चार छात्र समेत पांच युवक बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान एक छात्र की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
जन्मदिन का जश्न मातम में बदला
जानकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब पांचों युवक गुरुग्राम में एक पब में जन्मदिन की पार्टी मनाकर वापस लौट रहे थे। कार चला रहे छात्र का ध्यान मोबाइल पर गाना बदलने के कारण भटक गया, जिसके चलते यह भयानक दुर्घटना हो गई। मृतक छात्र की पहचान ऐश्वर्य पांडे (19) के रूप में हुई है, जो इटावा के अशोक नगर का रहने वाला था।
हादसे का शिकार हुए छात्र
डीसीपी उत्तरी जिला मनोज कुमार मीना ने बताया कि घायलों की पहचान ऐश्वर्य पांडे (19), ऐश्वर्य मिश्रा (19), केशव (19), कृष्णा (18) और उज्ज्वल (19) के रूप में की गई है। सभी छात्र उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली के निवासी हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न कॉलेजों में अध्ययन कर रहे हैं। पुलिस को इस हादसे की सूचना गुरुवार सुबह लोक नायक अस्पताल से मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
किराये पर ली थी कार
इस हादसे का शिकार हुए छात्र दयाल सिंह कॉलेज और देशबंधु कॉलेज के छात्र हैं। ऐश्वर्य पांडे का जन्मदिन था और वह अपने दोस्तों के साथ जश्न मनाने के लिए गुरुग्राम गया था। इसके लिए उन्होंने शादीपुर से 1500 रुपये में हुंडई वेन्यू कार किराए पर ली थी। कार चलाने की जिम्मेदारी ऐश्वर्य मिश्रा को सौंपी गई थी। देर रात सभी दोस्तों ने गुरुग्राम के एक पब में शराब पार्टी की और तड़के दिल्ली वापस लौट रहे थे।
मोबाइल पर था ध्यान, हो गया हादसा
जब सभी छात्र पार्टी खत्म कर लौट रहे थे, तभी गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर कार ड्राइवर का ध्यान मोबाइल पर गाना बदलने में भटक गया। कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर की रेलिंग से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि रेलिंग की रॉड कार के शीशे को चीरते हुए आर-पार हो गई। ऐश्वर्य पांडे, जो ड्राइवर के ठीक पीछे बैठा था, इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के वक्त तीन छात्र सो रहे थे
घटना के दौरान कार में सवार तीन छात्र सो रहे थे, जिन्हें हादसे का बिल्कुल अंदाजा नहीं था। हादसे के बाद मामूली रूप से घायल छात्रों ने तुरंत बाकी घायलों को कार से बाहर निकाला और सभी खुद ही ऑटो में बैठकर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचने के बाद ही उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
दो छात्रों की हालत गंभीर
अस्पताल में भर्ती दो छात्रों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है, जिनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। इनमें से एक ऐश्वर्य मिश्रा और दूसरा केशव है, जिनका इलाज चल रहा है। सभी छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में प्रथम वर्ष के छात्र हैं। इनमें से तीन छात्र उत्तरी दिल्ली के एक फ्लैट में साथ रहते हैं, जबकि दो छात्र दक्षिणी दिल्ली के निवासी हैं।
Read more: UP News: खींचातानी में टूटी चप्पले, नंगे पैर पहुंचे कोर्ट…भदोही सपा विधायक जाहिद बेग ने किया सरेंडर
माता-पिता पर टूटा दुखों का पहाड़
ऐश्वर्य पांडे की मौत की खबर सुनकर उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इटावा के अशोक नगर से आए उसके परिजन बदहवास हैं। अपने होनहार बेटे को खोने का दर्द उनकी आंखों में साफ झलक रहा है। उधर, अन्य घायल छात्रों के परिवार वाले भी अस्पताल में अपने बच्चों की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
यह हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार और असावधानी से गाड़ी चलाने के खतरों की ओर इशारा करता है। मोबाइल फोन पर गाना बदलने की एक छोटी सी गलती ने एक होनहार युवा की जान ले ली और कई परिवारों को दर्द और पीड़ा में छोड़ दिया। सड़क पर जरा सी लापरवाही भी कितनी बड़ी त्रासदी में बदल सकती है।
Read more: UP: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर कसा तंज, कहा-“जो क्रोधी होगा वो योगी कैसे हो सकता है?”