Binny Bansal: फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने ई-कॉमर्स कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. फ्लिपकार्ट में 16 सालों से चला आ रहे बंसल युग का अब अंत हो गया है. साल 2007 में बिन्नी बंसल और सचिन बंसल ने इस ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म की शुरुआत की थी, लेकिन अब सचिन बंसल और बिन्नी बंसल का नाम अब फ्लिपकार्ट से पूरी तरह खत्म हो गया है. फ्लिपकार्ट और बिन्नी बंसल ने इस फैसले की पुष्टि की है.
read more: सिंगर B Praak के कार्यक्रम में मची भगदड़,भरभराकर गिरा मंच,एक की मौत
Binny Bansal ने OppDoor लॉन्च किया
बिन्नी बंसल से जुड़ी एक खबर सुर्खियों में है कि वे अपना खुद का नया E-com वेंचर शुरू करने वाले हैं. इसलिए उन्होंने बोर्ड से इस्तीफा दिया है. बिन्नी बंसल यह निर्णय कंपनी में अपनी शेष हिस्सेदारी बेचने के महीनों बाद यह फैसला लिया है. बता दे कि जनवरी के पहले हफ्ते में ये खबर आई थी कि बिन्नी बंसल ने ई-कॉमर्स कंपनियों को एंड-टू-एंड सॉल्यूशन देने के लिए नया स्टार्टअप, OppDoor लॉन्च किया है. ऐसा कहा जा रहा है कि बिन्नी बंसल अब अब कंपनी ऑपडोर पर पूरा ध्यान देंगे.
इस्तीफे के बाद क्या बोले बिन्नी बंसल ?
अब एक बार फिर से वह ई-कॉमर्स सेक्टर में फिर से उतर रहे हैं. इस्तीफा देने के बाद बिन्नी बंसल ने कहा कि मुझे पिछले 16 वर्षों में फ्लिपकार्ट समूह की उपलब्धियों पर गर्व है. फ्लिपकार्ट एक मजबूत स्थिति में है. एक मजबूत नेतृत्व और आगे बढ़ने का स्पष्ट रास्ता भी है. यह जानते हुए कि कंपनी सक्षम हाथों में है, मैंने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है.
फ्लिपकार्ट के बोर्ड ने इस्तीफा स्वीकारा
बिन्नी बंसल के इस्तीफे को फ्लिपकार्ट के बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है. कंपनी के सीईओ और बोर्ड मेंबर कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा कि ‘हम पिछले कई सालों की बिन्नी की पार्टनरशिप के लिए आभारी है. इस दौरान फ्लिपकार्ट ग्रुप ने ग्रोथ की है और नए कारोबार में प्रवेश कर रहा है. कारोबार के बारे में बिन्नी की गहरी समझ, बोर्ड और कंपनी के लिए अमूल्य साबित हुई. बिन्नी को उनके नए कारोबार के लिए शुभकामनाएं देते हैं.’ बोर्ड ने बंसल के योगदान और कंपनी के विकास में उनकी भूमिका के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.
read more: UP Police में कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती आवेदन करने के लिए आज लास्ट डेट