औरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
Uttar Pradesh: औरैया सदर कोतवाली के पुर्वा उम्मेद निवासी अजय कुमार श्रीवास्तव (48) ग्राम पंचायत शहाब्दा में संग्रह अमीन के पद पर तैनात थे। सोमवार सुबह वह ग्राम पंचायत में बसूली का कार्य करने के बाद तहसील में कुछ कार्य के लिए गए थे। शाम को वापस लौटने के दौरान करमपुर-सलैया मार्ग पर सैनपुर के पास अचानक से सड़क पर आए कुत्ते को बचाने में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गई। हेलमेट न लगाए होने की वजह से उनके सिर में गहरी चोट आने से वह बुरी तरह घायल हो गए।
Read more: आर्मी अफसर बनकर नौकरी का झांसा देने वाले तीन शतिर गिरफ्तार
जिला अस्पताल में भर्ती करवाया
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें 50 शैया जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अजय कुमार की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी रिंकी, बेटी सुक्रिति, आध्या व बेटे केशव का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी पर पहुंचे एसडीएम सदर अखिलेश कुमार सिंह ने मृतक अमीन के परिजनों को ढ़ांढस बंधाया व हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। कोतवाल पंकज मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
दिनदहाड़े बाईकर्स ने महिला के गले की चेन लूटी, हुए फरार
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आर नगर टावर वाली गली निवासी महिला रेणुका पांडे पत्नी पीयूष पांडे ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया की वह अपने घर के बाहर खड़ी हुई थी। तभी पलसर बाइक पर सवार दो युवक जो मुंह में मास्क लगाए थे तथा काला कैप पहने हुए थे आए और उसके गले में पड़ी सोने की चैन खींच कर भाग गए।
मामले की जांच की जा रही
जब तक उसने चिल्लाने का प्रयास किया तब तक वह लोग हाईवे की ओर निकल चुके थे। वहीं घटना की सूचना पाकर सदर कोतवाल पंकज मिश्रा हमराही टीम के साथ पहुंच गए थे। वही सीओ महेंद्र प्रताप जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच गए थे। इस संबंध में सीओ सिटी महेंद्र पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। शीघ्र लुटेरे पुलिस की पकड़ में होंगे।