Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जिले में स्थित जनता इंटर कॉलेज, महुआ में हिजाब पहनकर स्कूल आने वाली छात्राओं को स्कूल से बाहर निकालने का मामला सामने आया है. यह घटना थाना कोतवाली देहात के अंतर्गत की है, जहां स्कूल प्रशासन ने हिजाब पहनने वाली छात्राओं को स्कूल से बाहर भेज दिया और उनसे कहा कि वे अपने अभिभावकों को साथ लेकर आएं.
Read More: Kannauj रेप केस पर CM योगी का तंज…’पूर्व सरकार के समय राज्य में अराजकता का माहौल था’
प्रिंसिपल का आदेश और छात्राओं की प्रतिक्रिया
बताते चले कि स्कूल के प्रिंसिपल शिवेंद्र पाल सिंह ने यह स्पष्ट किया है कि स्कूल में सभी छात्रों को निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई छात्रा बुर्का या हिजाब पहनकर स्कूल आती है, तो उसे वापस घर भेज दिया जाएगा. इस आदेश के तहत सोमवार सुबह प्रार्थना के बाद कुछ मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर स्कूल आने पर स्कूल से बाहर निकाल दिया गया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए छात्राओं ने अपना पक्ष रखा और इस मामले पर असंतोष व्यक्त किया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
स्कूल से बाहर निकाले जाने के बाद हिजाब पहनी छात्राओं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में छात्राओं को स्कूल परिसर से बाहर आते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि वहां मौजूद एक व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद यह वायरल हो गया.
Read More: पतंजलि एड केस में Baba Ramdev को SC से राहत,भ्रामक विज्ञापन मामले में अवमानना की कार्यवाही बंद
मामले की जांच शुरु
फिलहाल इस घटना पर किसी भी अधिकारी ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए, डीआईओएस (जिला शिक्षा एवं सूचना अधिकारी) जय करण यादव स्वयं स्कूल पहुंचे हैं और जांच शुरू कर दी है. हालांकि, उन्होंने भी इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है.
पहले भी कई विवाद हो चुके
यह मामला सामाजिक और धार्मिक संवेदनाओं को छूता है, जिससे विभिन्न समुदायों में असंतोष फैल सकता है. हिजाब को लेकर स्कूलों में पहले भी कई बार विवाद हो चुके हैं, और इस घटना ने एक बार फिर से इस मुद्दे को सुर्खियों में ला दिया है. स्कूलों में ड्रेस कोड का पालन कराने के प्रयास और धार्मिक आस्थाओं के बीच संतुलन कैसे बनाया जाए, यह एक चुनौतीपूर्ण मुद्दा बनता जा रहा है.
Read More: Pakistan के पूर्व ISI चीफ फैज हमीद की गिरफ्तारी… क्या है पर्दे के पीछे की कहानी ?