BPSC Bihar teacher Exam Cancel: पहले यूपी अब बिहार में भी सामने आ रहे पेपर लिक के मामले।दरअसल BPSCने शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की दोनों पालियों में ली गई परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। आयोग ने आर्थिक अपराध इकाई की अबतक की जांच के आधार पर यह फैसला लिया है। वहीं परीक्षा की अगली तिथि अभी जारी भी नहीं की गई है।इस कड़ी में आयोग की तरफ से एक नोटिस भी जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि 15 मार्च की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। नई तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा। वहीं इस मामले मेंबड़ी करवाई करते हुए EOU ने कुछ आरोपी को रिमांड पर लेकर पुछताछ जारी कर दी है।
Read more : Delhi में बड़ा हादसा, दो मंजिला इमारत गिरने से 2 की मौत,बचाव कार्य जारी
313 लोगों हिरासत में
वहीं पेपर लीक का आरोप अभ्यर्थियों की तरफ से लगाया गया था। वहीं, मामले में की जांच में आर्थिक अपराध इकाई ने खुलासा किया कि परीक्षा प्रश्न पत्र 13 मार्च और 14 मार्च को ही लीक हो गया था। ईओयू ने इस मामले में 313 लोगों को हिरासत में लिया। जिनमें से 266 को जेल गया। इसके लिए शनिवार देर रात को ही सिविल कोर्ट में इनकी पेशी हुई। इनमें 266 अभ्यर्थियों में 88 महिला अभ्यर्थी भी शामिल थीं।
Read more : Jaipur में दिल दहला देने वाला हादसा,सिलेंडर से घर में लगी आग, 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
कार्रवाई की जा रही
आपको बता दें कि बीपीएससी ने ईओयू से परीक्षा रद्द करने के पुख्ता साक्ष्य मांगे थे।वहीं ईओयू ने फिर ठोस साक्ष्य उपलब्ध करवाया। जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। वहीं आयोग ने इस बारें में अपने नोटिस में कहा है कि-” तीसरे चरण की परीक्षा 15 मार्च को आयोजित की गई थी। आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना द्वारा प्रतिवेदन किया गया है कि उक्त परीक्षा के प्रश्न पत्र परीक्षा के पूर्व ही संगठित गिरोह के पास पहुंच गए थे। इस संबंध में आर्थिक इकाई, बिहार, पटना द्वारा विभिन्न धाराों के तहत काण्ड संख्या 06/2024 दिन 16 मार्च दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान एवं विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।”
Read more : समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की छठी लिस्ट,इन सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान
“तिथि बाद में घोषित की जायेगी”
नोटिस में कहा गया है कि-” वर्णित स्थिति में सम्यक् विचारोपरान्त अभ्यर्थियों के व्यापक हित को देखते हुये, कदाचार मुक्त एवम् पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं को आयोजित करने की आयोग की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए दिनांक 15.03.2024 को आयोजित विज्ञापन संख्या- 22 / 2024 के तहत विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा (TRE-3.0) के दोनों पालियों की परीक्षा को रद्द किया जाता है। TRE-3.0 की परीक्षाओं को पुनः आयोजित करने की तिथि बाद में घोषित की जायेगी।”