Badaun Crime News : उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतारने वाले दूसरे आरोपी जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.इससे पहले पुलिस ने एक आरोपी साजिद को एनकाउंटर में मार गिराया था.पुलिस ने आरोपी जावेद को बरेली बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है,पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूं पुलिस को सौंप दिया है.इससे पहले तक जावेद की खोजबीन के लिए पुलिस की कई टीमें लगी थी,पुलिस की एक टीम जावेद के ससुराल भी पहुंची थी इसके अलावा पुलिस ने कई मोबाइल नंबर को भी सर्विलांस पर लगाया था.पुलिस जावेद के आपराधिक रिकॉर्ड को तलाश रही है।
Read more : Delhi में बड़ा हादसा, दो मंजिला इमारत गिरने से 2 की मौत,बचाव कार्य जारी
दिल्ली से बरेली पहुंचा सरेंडर करने

सोशल मीडिया पर जावेद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग उससे सख्ती से कांड के बारे में पूछते नजर आ रहे हैं जिस पर वो बताता है कि,बदायूं कांड के बाद वो दिल्ली भाग गया था,मैं खुद को सरेंडर करने बरेली आया हूं…मेरे भाई ने क्या किया इसके बारे में लोगों ने फोन पर बताया।मिली जानकारी के मुताबिक,बदायूं में मासूम बच्चों की हत्या करने के बाद जावेद मोबाइल बंद कर दिल्ली भाग गया था.दिल्ली से भागकर वो बरेली में सरेंडर करने की फिराक में था लेकिन देर रात लोगों ने बस स्टैंड में उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया,इसके बाद बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूं पुलिस को सौंप दिया।
Read more : ISIS इंडिया चीफ हैरिस फारूकी गिरफ्तार,सीमा पार करते ही STF ने दबोचा
मायावती ने हत्या पर जताया दु:ख

हालांकि जावेद खुद को पुलिस के सामने बेकसूर बता रहा है उसने बताया कि,जिन बच्चों की हत्या हुई है वहां उसके काफी अच्छे ताल्लुकात थे..उसका इस हत्याकांड में कोई हाथ नहीं है.वहीं यूपी के बदायूं कांड से सियासत भी गरमा गई है जिस तरीके से यहां पर दो मासूम बच्चों की नृशंस हत्या की गई उसने हर किसी को हैरान कर दिया है.यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि,बदायूं में दो भाइयों की निर्मम की गयी हत्या की घटना अति-दुःखद व अति-निन्दनीय है.दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जरूरी ताकि खासकर चुनाव के समय में कानून-व्यवस्था का माहौल ना बिगड़े तथा ना ही इसकी आड़ में राजनीति हो।
Read more : महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश में महसूस हुए भूकंप के झटके,जानें कितनी रही तीव्रता
सपा प्रमुख ने सरकार पर उठाए सवाल

इससे पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी बदायूं में हुई हत्या को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा था.अखिलेश यादव ने कहा कि,बदायूं की घटना ने साबित कर दिया है कि,जीरो टॉलरेंस वाली नीति जीरो हो गई है.उन्होंने कहा कि,पुलिस ने सही से काम किया होता तो दोनों भाइयों की जान बचाई जा सकती थी..उन्होंने कहा कि,देवरिया में हुई घटना में सरकार ने 30 अधिकारियों को निलंबित किया था.बदायूं में भी वारदात के बाद कार्रवाई की गई यहां पर भी लापरवाही की गई है।