Motihari : Bihar से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक घर में आग लग गई, इस दौरान आग में जलकर घर के तीन सदस्यों की मौत हो गई। मोतिहारी के घोड़ासहन में पुरनहिया स्टेट बैंक के पास आवासीय मकान में अचानक आग लगने घर मे सो रहें 5 सदस्य आग की लपेटे में घिर गए। घटना सुबह 4 बजे की बतायी जा रही है । ग्रामीणों के अनुसार आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है लेकिन स्थानीय लोगों की समझ-बूझ के कारण दो मंजिला मकान से आग में झुलसे 5 लोगो को बाहर निकाला जिसे घोड़ासहन पीएचसी में इलाज के लिए लाया गया है।
Read more : China में रहस्यमयी बीमारी से मचा हाहाकार दुनियाभर में विशेषज्ञों ने सतर्क रहने की दी सलाह…
इलाज की कोई व्यवस्था न होने के कारण तीन की मौत..
खबरो में जानकारी के मुताबिक पीएचसी में इलाज की कोई व्यवस्था न होने के कारण तीन की मौत हो गयी। वहीं दो को गंभीर हालत में मोतिहारी निजी क्लिनी लाया गया ।जिसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है ।घर मालिक की पहचान सुबोध कुमार के रूप में किया गया।वही घटना स्थल पर फायर बिग्रेड की गाड़ी व प्रशासन पहुचकर करवाई में जुटे है ।आग कैसे लगी इसकी अभीतक कोई पुष्ट जनकारी नही लग रहा है।घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है ।वही अस्पताल की लचर व्यस्था को लेकर ग्रामीण हंगामा करने में जुटे है।
पिता-बेटी की हालत गंभीर..
बता दें कि घर के मालिक (सुबोध कुमार) का पूरा परिवार काठमांडू में रहता है जो कल ही घोड़ासहन आया था। वहीं मौत के ठीक पहले मोतिहारी पहुंचे इस परिवार के साथ दर्दनाक हादसा सामने आया है। शार्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही जिस पर फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने में जुटी है। मोतिहारी के घोड़ासहन स्टेट बैंक के पास एक घर में अचानक आग लगने के बाद हादसा में मरने वालों में पति-पत्नी समेत एक और शख्स शामिल हैं, वहीं पिता-बेटी की हालत गंभीर हैं।