Bihar SSC Inter Level Recruitment 2023: अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने करीब 9 साल बाद 11 हजार 98 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। बिहार में इंटर पास के लिए बंपर पद पर भर्ती निकली है। 12वीं पास युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें BSSC डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क, स्टेनोग्राफर, के पद शामिल हैं। योग्य और इच्छुक महिला/पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के लिए BSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.onlinebssc.com पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया 27 सितंबर 2023 से 11 नवंबर 2023 तक निर्धारित की गई है।
पद- 11098
- निम्न वर्गीय लिपिक – 3927 पद
- राजस्व कर्मचारी – 3559 पद
- पंचायत सचिव – 3532 पद
- फाइलेरिया निरीक्षक – 69 पद
- सहायक अनुदेशक – 07 पद
- टाइपिस्ट कम क्लर्क – 04 पद
आयु- सीमा
इन पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतमी 18 साल और अधिकतम 37 साल होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है, जबकि सामान्य श्रेणी की महिलाओं के लिए आयु सीमा 18 वर्ष 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
read more: Delhi Police में Constable पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
शैक्षिक – योग्यता
अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कंप्यूटर नॉलेज भी होना चाहिए। इसके साथ ही कुछ पदो के लिए अंग्रेजी और हिंदी में टाइपिंग स्पीड मांगी गई है।
आवेदन- शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 540 रुपए आवेदन शुल्क देना होता है। दूसरे राज्यो के सभी वर्गो को 540 रुपए आवेदन शुल्क देय होगा। सभी वर्ग की महिलाएं एससी, एसटी, दिव्यांग को 135 शुल्क का भुगतान करना होगा।
चयन- प्रक्रिया
BSSC की तरफ से सामान्य प्रशासन विभाग ने अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अर्हता भी निर्धारित किया है। जिसके अनुसार सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 34 प्रतिशत, एससी- एसटी के लिए 32 प्रतिशत और सभी वर्ग की महिला व दिव्यांगों के लिए न्यूनतम 32 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य है।
read more: लखनऊ में आम आदमी पार्टी का विशाल कार्यकर्ता समागम, संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
ऐसे करे आवेदन
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े लें…
- उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.onlinebssc.com पर जाएं।
- होमपेज पर बीएसएससी Inter-Level CCE recruitment link लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- अब फीस का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करके डाउनलोड करें।
- जांच के लिए उम्मीदवार इसका प्रिंट निकालकर अपने पास अवश्य रख ले।