Bihar: बिहार के मुंगेर में अपराधियों ने दो युवकों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी जिससे सनसनी फैल गई.मृतक दोनों युवक कार में सवार थे तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरु कर दी.मुंगेर में बांक मोड़ पर संगीता होटल के पास पान मसाला खाने के लिए रुके हुए थे.वहीं पर अचानक से दो बाइक सवार अपराधी आए और दोनों पर गोलियों से हमला कर भून दिया.
गोली लगने से दोनों युवकों की मौत हो गई अपराधी वहां से असलहा लहराते हुए घटनास्थल से फरार हो गए.इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और घटनास्थल के आस-पास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.युवक की हत्या किए जाने पर होटल संचालक ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
Read More: ‘आपातकाल लोकतंत्र के माथे पर कलंक..’संविधान हत्या दिवस’ के ऐलान पर बोले CM योगी
क्या था पूरा मामला?
फायरिंग में हुई दोनों मृतकों की पहचान मनजीत मंडल एवं चंदन के रुप में हुई है.मनजीत मंडल कासिम बाजार के थाना क्षेत्र शास्त्री नगर का रहने वाला था.बताया जा रहा है कि,मंजीत मंडल पवन मंडल का शागिर्द था घटनास्थल पर मौजूद होटल संचालक लखन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि,वो अपने होटल के अंदर बैठा हुआ था जब उसे गोलियों की आवाज सुनाई दी गोलियों की आवाज सुनकर जब बाहर निकला तो उसने देखा दो अज्ञात बाइक सवार अपराधी हथियार से होटल के पास लगी कार के पास खड़े दो युवकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर रहे थे.
वहीं पर मौजूद होटल के एक कर्मचारी शंकर साह ने बताया कि,एक कार होटल के बाहर आकर रुकी और उसमें बैठे युवक ने पैसे देकर पान मसाला लाने को कहा और उसने दोनों युवकों को पान मसाला लाकर दे दिया और वापस लौट आया तभी बाइक सवार 2 अपराधियों ने होटल के सामने कड़ी कार के आगे अपनी बाइक लगा दी और बाइक से उतरकर दोनों के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.इसके बाद दोनों अपराधी श्री कृष्णा सेतु की ओर भाग निकले।
Read More: ‘डग्गामार और बिना परमिट के चलती मिलीं बसें तो नपेंगे बड़े अफसर’ CM Yogi के सख्त निर्देश
सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपी की पहचान
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल, नयारामनगर, सफियासराय आदि थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.घटनास्थल पर मनजीत मंडल की ब्रेजा कार घटनास्थल पर खड़ी हुई पाई गई.कार पर पुलिस को खून के धब्बे साफ दिखाई दिए गाड़ी के अंदर मंजीत मंडल का सारा सामान और कई मोबाइल पड़े हुए हैं.
सदर एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि,घटनास्थल से 12 खोखा बरामद हुए हैं.एफएसएल की टीम जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच रही है जो तकनीकी सबूत इकट्ठा करेगी और पुलिस तकनीकी तथा मौजूदा सबूत के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है.पुलिस ने बताया कि,होटल सहित आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई है जिसमें दो अपराधी नजर आ रहे हैं उनकी तलाश में छापेमारी जारी है।
Read More: Bypolls Election Result में दिखा कांग्रेस का दम,Uttarakhand की 2 सीट पर Congress उम्मीदवार की जीत