UP STF News:यूपी पुलिस भर्ती सिपाही परीक्षा में सेंधमारी मामले में यूपी एसटीएफ टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है.17 और 18 फरवरी को आयोजित परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए यूपी एसटीएफ टीम ने दो अभियुक्त अजय सिंह चौहान और सोनू सिंह यादव को गिरफ्तार किया है.पकड़े गए इन आरोपियों के पास से एसटीएफ ने 2 मोबाइल फोन और परीक्षा से संबंधित कुछ कागजात बरामद किए हैं.इस दौरान पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, हम लोगों का एक गिरोह है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने एवं साल्वर बैठाने का काम करता है.गिरोह में सोनू, राजन यादव निवासी फाजिलपुर पोस्ट बाबूगंज थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज व सुशील भारती निवासी मनेथू थाना थरवई जनपद प्रयागराज है।
Read More: 14 साल पुराने मामले में Raja Bhaiya को कोर्ट से राहत,मायावती सरकार में दर्ज हुआ था अपहरण का केस
पेपर उपलब्ध कराने के मोटी रकम ऐंठते थे आरोपी
परीक्षा में सेंधमारी करने वाले आरोपियों ने बताया कि,हम लोग अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले पेपर उपलब्ध कराने के लिए मोटी रकम वसूलते हैं और पैसा इकट्ठा करके सक्रिय गिरोहों के माध्यम से परीक्षा का पेपर प्राप्त करके उन्हे अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराते हैं.17 व 18 फरवरी को सम्पन्न हुई यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में भी मेरे गिरोह के राजन यादव द्वारा किसी सक्रिय गिरोह से प्रश्न पत्र व उत्तर प्राप्त करके कई अभ्यर्थियों को मोटी रकम लेकर उन्हे उपलब्ध कराया गया था.परीक्षा प्रश्न पत्र के लीक होने की खबर प्रसारित होने व परीक्षा निरस्त होने के बाद सक्रिय गिरोहों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी होने लगी, इसी डर से हम लोग इधर-उधर छिपकर रह रहे थे।
Read More:BJP सांसद Gautam Gambhir अब नहीं करेंगे राजनीति,PM Modi और अमित शाह से किया अनुरोध..
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
आपको बता दें कि,यूपी एसटीएफ टीम को पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 17-18 फरवरी को आयोजित की गयी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले गिराहे के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी.इस सम्बन्ध में एसटीएफ की अलग-अलग टीमों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए थे.इसी क्रम में दीपक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ यूपी लखनऊ के पर्वेक्षण में नकल माफियाओं गैंग की गिरफ्तारी के लिए जानकारी इकट्ठी की जा रही थी.इसी क्रम में मुखबिर द्वारा टीम को सूचना मिली कि, 1 मार्च को परीक्षा माफियाओं गिरोह के दो व्यक्ति जिन्होंने पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर आउट कराया है दोनों कहीं भागने की फिराक में है।इस सूचना पर हरीश सिंह चैहान के नेतृत्व में टीम ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।