मैनपुरी संवाददाता: अमर जीत सिंह
Mainpuri: यूपी के मैनपुरी के सपा कार्यालय पहुंची डिंपल यादव ने राज्यसभा में हुई क्रॉस वोटिंग को लेकर बोली कि मैं समझती हूं इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ने जा रहा है और समाजवादी पार्टी कांग्रेस दोनों ही मजबूत स्थिति में है. बहुत ही अच्छा चुनाव लड़ने जा रहे है. इस तरह की हरकतें जो भाजपा द्वारा की जा रही हैं, वह दर्शाता है की उनकी तैयारी नहीं है. वह दर्शाता है कि इस गठबंधन की जो ताकत है उस से डरा महसूस कर रहे हैं।
Read More: Shahjahan Sheikh मामले पर सीएम ममता ने लिया बड़ा एक्शन,अब CID करेंगी जांच
CBI द्वारा भेजे गए नोटिस पर बोली डिंपल यादव
डिंपल यादव ने कहा कि हम देखते आ रहे हैं किस तरह से सीबीआई ईडी का देश में दुरुपयोग होते जा रहा है और जो भी समन आया है मैं नहीं समझता हूं कि चुनाव को देखते हुए ही और इलेक्शन के बाद गठबंधन हो गया है और मजबूत स्थिति है हमारी आज उत्तर प्रदेश में उसके देखते हुए ही आया है यह खाली समाजवादी पार्टी को ही नहीं आया है. इस तरह के ईडी के नोटिस लोगों को भी जाते हैं. जीएसटी के माध्यम से इनकम टैक्स के नोटिस जा रहे हैं लोगों को मैं समझती हूं हर तबके को दबाने की कोशिश हो रही है लेकिन इस बार का चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है और यह हमारे लोकतंत्र को भी बचाने का चुनाव है और पूरी मजबूती के साथ चुनाव में लड़ेंगे अपार लोगों का साथ और समर्थन मिला है क्योंकि सरकार से सभी लोग तिरस्त है।
सीबीआई और ईडी के नोटिस जाने पर बोली डिंपल यादव
उन्होंने कहा कि लगातार इस तरह के इंस्टीट्यूशन का दुरुपयोग हो रहा है पिछले काफी सालों से और मैं समझती हूं जानता भी तिरस्त है भाजपा की नीतियों की वजह से इस तरह के जो हमले किए जा रहे हैं वह इसीलिए किए जा रहे हैं क्योंकि जो गवर्नमेंट है वह परफॉर्म नहीं कर पाई है।
Read More: Serial Bomb Blast मामले में Abdul Karim Tunda बरी,टाडा कोर्ट ने सुनाया फैसला