Auraiya संवादददाता : जाहिद अख्तर
Auraiya : यूपी के औरैया जनपद के बिधूना तहसील क्षेत्र में राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने मंदिर की साफ सफाई की और गरीबों को कंबल बांटे ।इस मौके पर राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए दिया बड़ा बयान ।विपक्ष के द्वारा राम मंदिर और रामलला को लेकर बयानबाजी को लेकर दिया बयान विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है वह भी अंदर से चाहते थे और कहते थे राम क्या है और मैं तो चाहती हूं वह ऐसे ही बोलते रहे ताकि देश की जनता उन्हें जवाब दे सके ।मुझे याद है जब रामसेवकों पर जिस तरीके से गोलियां गोलियां चलवाई गई थी अयोध्या में खून की नदियां बही थी , सरयू नदी का पानी लाल हो गया था ।
Read more : Guru Gobind Singh की जयंती आज,जनें इनके अनमोल विचार..
राज्यसभा सांसद गीता शाक्य : बीजेपी सभी धर्म के लोग जुड़े..
बाबूजी कल्याण सिंह ने रामलला की लड़ाई लड़ी थी और सरकार को त्याग दिया था लेकिन कार सेवकों पर उन्होंने गोलियां नहीं चलवाई उन्हें पता था की धर्म की स्थापना जरूर होगी और आज वह धर्म की स्थापना हुई है और श्री राम लला जहां विराजमान होने चाहिए वह 22 तारीख को विराजित हो रहे हैं।विपक्ष के गठबंधन और अलग-अलग गठबंधन की बात को लेकर बोली बीजेपी है बीजेपी आम जनता की पार्टी है बीजेपी सभी धर्म के लोग जुड़े हैं यह तो वही बात हुई की बारात से सलाह नहीं हुई और दूल्हा तैयार है ।
सभी जाति और वर्गों के लोगों को लेकर चल रहे..
अखिलेश यादव के pda गठबंधन को लेकर राज्यसभा सांसद गीता शाक्य बोली अखिलेश यादव की जब सरकार थी तब उन्होंने पिछड़ों की कहां याद की थी , आज जब नरेंद्र मोदी जी के दिशा निर्देशन में आज यूपी में सभी जाति और वर्गों के लोगों को लेकर चल रहे हैं तो उनका दर्द हो रहा है , देश इन लोगों को हजम नहीं कर रहा है ।एक गरीब का बेटा पिछड़े वर्ग का बेटा प्रधानमंत्री बन गया यह इन्हें हजम नहीं हो रहा है पिछडे वर्ग का बेटा देश का उपराष्ट्रपति बन यह भी इन्हें हजम नहीं हो रहा है यह इनके मजाक उड़ा रहे हैं ।
इन्हें भी पता है देश की जनता और प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है ।
Read more : 6 जिलों से अयोध्या धाम के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, योगी सरकार ने तय किया किराया..
कब हिंदुओं का सम्मान किया?
कांग्रेस को लेकर दिया बयान कांग्रेस के मुद्दे को लेकर बोली कांग्रेस को कभी भी हिंदू धर्म पर विश्वास नहीं था , कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति की देश की आजादी के बाद से उन्होंने हिंदुओं की अवहेलना की है वह किन लोगों को साथ में लेकर चलें सभी लोग जानते हैं कांग्रेस ने कब हिंदुओं का सम्मान किया?
Read more : चुनाव से पहले अखिलेश का माया प्रेम बोले,’हम तो उन्हें प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रहे थे’….
मंदिरों में दीप जलाकर दीपावली का पर्व मनाएंगे…
विपक्ष के इंडिया गठबंधन को लेकर बोली नेता खूब गठबंधन करते रहे जनता गठबंधन नहीं करती है जनता नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के साथ है ।पूरे देश के लोग इंतजार कर रहे थे कि भगवान राम कब टेंट छोड़कर के अपने मंदिर में आएंगे अब वह समय आ गया है जब 22 तारीख को भगवान राम विराजित होने जा रहे हैं यह बहुत ही गर्व की बात है और सौभाग्य की बात है ।
हम लोग मंदिर के लिए इंतजार कर रहे थे लेकिन आज वह समय आ गया है कि जब केवल भारत नहीं बल्कि देश विदेश में भी अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर के विदेशियों में भी भक्त और राम मय का माहौल है ।मकर संक्रांति से लेकर 22 जनवरी तक हम सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र के सभी मंदिरों को साफ और स्वच्छ रखेंगे एक अभियान चला करके और 22 जनवरी को मंदिरों में दीप जलाकर दीपावली का पर्व मनाएंगे ।