हरदोई संवाददाता- Hash Raj
Hardoi: हरदोई में गल्ला मंडी में जमकर बवाल हुआ है। दरअसल यहां वार्षिक चुनाव को लेकर वोटर कार्ड बनवाने के दौरान पूर्व अध्यक्ष का चुनाव अधिकारी के साथ विवाद हो गया। इस बीच दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। चुनाव दफ्तर में ही बवाल होता रहा। मारपीट के बाद चुनाव कार्यालय में बवाल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
Read more: जन संवाद कार्यक्रम में DM व SP समेत सभी विभागों के पदाधिकारी रहे मौजूद..
प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़े
नवीन मंडी समिति का वार्षिक चुनाव 30 सितंबर को होना है। चुनाव के लिए वोटर कार्ड बनाने का काम गुरुवार को चल रहा था। चुनाव में वोटर कार्ड उन्हीं के बनते हैं। जिनकी वहां पर लाइसेंस है और जो जीएसटी जमा करते हैं। इसी बीच एक पूर्व अध्यक्ष किसी वोटर की जगह पर उसके प्रतिनिधि का कार्ड बनवाना चाहते थे।
इसी बात को लेकर चुनाव अधिकारी से उनका विवाद हो गया। देखते ही देखते दो प्रत्याशियों के समर्थक वहां आपस में भिड़ गए। मामला हाथापाई तक पहुंच गया। मंडी में बवाल होने की सूचना मिलने पर शहर कोतवाली सहित भारी पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस के पहुंचने के बाद जैसे तैसे मामले को शांत कराया गया।
Read more: Chhattisgarh Election 2023: जल्द होगी आचार संहिता लागू..
अध्यक्ष मन्नी लाल शाह ने बताया
चुनाव समिति के अध्यक्ष मन्नी लाल शाह ने बताया कि चुनाव में जबरदस्ती वोटर कार्ड बनवाने का प्रयास किया जा रहा था, जिनके यहां पर लाइसेंस नहीं है उनके वोटर कार्ड बनाने के लिए 11 सदस्य कमेटी आपस में निर्णय लेती है। उसके बाद वोटर कार्ड जारी होता है इसीलिए पूरा बवाल हुआ था।