Snake venom News : बिग बॉस विजेता और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें थमने का नाम ले रही हैं। आए दिन एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती ही नजर आ रही। 5 दिन जेल में बिताने के बाद जमानत मिलने के बाद भी मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रहा।नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। ये चार्जशीट स्नेक वेनम केस में दायर की गई है।इस में एल्विश यादव समेत 8 लोगों का नाम शामिल है। नोएडा पुलिस ने 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। आरोप पत्र में नोएडा पुलिस ने लिखा है कि “एल्विश का जेल भेजे गए सभी सपेरा के साथ संपर्क था”।
Read more : BJP स्थापना दिवस पर PM मोदी का संदेश, कहा-“जनता हमे एक और मौका देगी”
“जेल भेजे गए सभी सपेरा से संपर्क”
दरअसल हाली ही में सांपों के जहर की तस्करी मामले में एल्विश यादव को न्यायिक हिरासत में जेल से बाहर आए हैं। लेकिन अभी भी उनकी मुश्किलों का अंत नहीं हुआ है। बता दें कि सांपों और सांपों के जहर की तस्करी से लेकर रेव पार्टी के आयोजन सहित सभी आरोपों के प्रमाण इस चार्जशीट में उपलब्ध कराए गए हैं। एल्विश यादव समेत अन्य के खिलाफ 24 गवाहों के बयान दर्ज किए गए, इतना ही नहीं इस आरोप पत्र में नोएडा पुलिस ने कहा है कि-” एल्विश का जेल भेजे गए सभी सपेरा से संपर्क था, आरोपी सांपों की खरीद-फरोख्त के काले धंधे में शामिल था।”
Read more : Delhi-NCR में चाइल्ड तस्करी रैकेट पर CBI का शिकंजा,छापेमारी में कई नवजात शिशुओं का किया रेस्क्यू
5 दिन जेल में बिताने के बाद मिली थी जमानत
आपको बता दें कि 22 मार्च को कोर्ट ने सुनवाई करते हुए एल्विश यादव को जमानत दे दी थी, एल्विश यादव के वकील प्रशांत राठी ने बताया था कि- अदालत ने एल्विश यादव को 50,000 रुपये की 2 जमानत राशि पर जमानत दी गई ।” वहीं 5 दिन जेल में बिताने के बाद 22 मार्च को एल्विश यादव को जमानत मिल गई थी।
Read more : Congress ने 6 सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान, 14वीं लिस्ट में किसे कहां से उतारा ?
क्या था मामला?
8 नवंबर 2023 को एक NGO ने स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर मामले की शिकायत नोएडा पुलिस से की थी.इसके बाद पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 49 में रेड की थी,पुलिस ने यहां पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के तौर पर हुई थी.इस दौरान उनके पास से 20ml स्नेक वेनम और 9 जहरीले सांप मिले थे.इसमें से 5 कोबरा, 1 अजगर और 2 दोमुंहे सांप और 1 रैट स्नेक मिला था.इसके बाद यूट्यूबर एल्विश समेत कई लोगों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 48 ए, 49, 50 और 51 के तहत केस दर्ज किया गया था ये सभी धाराएं ये गैर जमानती थी।