Baba Siddique Murder: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में विजयदशमी के दिन 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की दिनदहाड़े 3 शूटरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसके बाद मुंबई पुलिस इस चर्चित हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में लगी है पुलिस की गिरफ्त में आए 2 आरोपियों से पूछताछ के बाद हत्या के पीछे की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। मुंबई पुलिस की मानें तो बाबा सिद्दीकी की हत्या का मकसद बॉलीवुड अभिनेता सलमांन खान समेत पूरे मुंबई में दहशत पैदा करना था साथ ही अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम तक बाबा सिद्दीकी की हत्या से संदेश पहुंचाना था।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा
बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या क्यों हुई?शूटरों ने किसके कहने पर बाबा सिद्दीकी की हत्या की इसको लेकर सस्पेंस अभी बना हुआ है लेकिन पुलिस की ओर से जिस दिशा में कार्रवाई तेजी से बढ़ रही है धीरे-धीरे हत्या को लेकर गुत्थी सुलझती दिखाई दे रही है मुंबई पुलिस का कहना है कि,हत्याकांड का दाऊद कनेक्शन सामने आया है जिसकी जांच अभी जारी है।पुलिस ने बताया है कि,शूटरों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए उनके घर और ऑफिस की कई दिनों तक रेकी की थी शूटर घंटों-घंटों तक बाबा सिद्दीकी के घर और ऑफिस के आस-पास टहलते थे और बाबा सिद्दीकी की हर हरकत पर नजर रखते थे इसके बाद ही शूटरों ने बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए दशहरे का दिन चुना था।
शूटरों को पंजाब से मुहैया कराई गई 9 एमएम पिस्टल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के बहराइच के रहने वाले शूटर शिवकुमार गौतम को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सिग्नल,टेलीग्राम और स्नैपचैट पर बराबर मैसेज मिल रहे थे शिवकुमार गौतम के लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग की तरफ से आदेश आते थे उसके बाद उन्ही मैसेज को वह बाकी सदस्यों को फॉलो करने के लिए बोलता था।बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) के ऊपर गोली शिवकुमार गौतम ने ही चलाई थी जो अभी फरार है पुलिस को जानकारी मिली है कि,जीशान अख्तर मुंबई से बाहर रहकर इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दे रहा था.
Read More: Bahraich हिंसा को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया! सपा ने योगी सरकार पर साधा निशाना
बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) को मारने के लिए शूटरों के पास हथियार पंजाब से आए थे पुलिस को उनके पास से एक 9 एमएम की पिस्टल बरामद हुई है जो विदेशी है पुलिस को अंदेशा है कि,विदेशी पिस्टल पाकिस्तान या नेपाल के रास्ते भारत मंगाई गई थी शूटरों के पास से पुलिस को 3 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं जिनमें कई नंबर ऐसे हैं जिन पर शूटरों की बात हुई यह नंबर मोबाइल में सेव नहीं थे पुलिस इन नंबरों की अब जांच कर रही है।
शिवकुमार को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें तैनात
शिवकुमार गौतम को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग की तरफ से बताया गया था निशाने पर कौन है और कई दिनों की रेकी के बाद इस हत्याकांड को अंजाम देना है शूटर शिवकुमार बाकी सदस्यों को यह सारी जानकारी देता था हत्या करने के बाद उसे मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर जाना था जहां उससे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों से भी मिलना था।फिलहाल पुलिस अब हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की पूरी कुंडली खंगालने में लगी पकड़ में आए दो शूटरों में से एक यूपी का और एक हरियाणा का रहने वाला है जबकि यूपी के बहराइच का रहने वाला शिवकुमार गौतम अभी फरार है उसको पकड़ने के लिए कई अलग-अलग राज्यों में पुलिस की टीमें लगा हुई हैं।